मां अपने बच्चे को 9 महीने पेट में रखती है. इसके बाद अपना दूध पिलाकर पाल-पोस कर बड़ा करती है. इस दौरान मां अपनी संतान के लिए हर दुख सहती है, लेकिन फिर भी अपनी औलाद पर कोई आंच नहीं आने देती है. मां हर वक्त हमें सीने से लगाए अपनी गोद में लिए फिरती रहती है. बचपन से लेकर ताउम्र मां-बाप अपने बच्चे की चिंता में गुजार देते हैं, पर कलयुग के इस जमाने में बच्चे बूढ़ मां-बाप को अकेला छोड़ देते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रवण कुमार रूपी बेटा देखने को मिला. एक बेटा न अपनी मां को गोद में उठाकर मंदिर के दर्शन करवा रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स कापी भावुक हो गए.
बेटे ने गोद में उठाकर करवाए मां को दर्शन
मां-बाप ने हमें पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया कि आज हम हर तरह से अपने पैरों पर खड़े हैं. अब समय है कि हम अपने माता-पिता को वह सब कुछ लौटा सकें जो उन्होंने हमें दिया. मां-बाप का कर्ज उतारना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन ढेर सारा प्यार और सेवा तो कर ही सकते हैं. हर बूढ़े मां-बाप को सहारे की जरूरत होती है. जैसे हमें बचपन में उनकी जरूरत थी. ऐसे ही अपनी मां की ममता का कर्ज उतारते हुए एक श्रवण कुमार रूपी बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स अपनी मां को एक बच्चे की तरह गोद में लिए उन्हें मंदिर लेकर आया है और भगवान के दर्शन कराए. बूढ़ी मां उम्र के इस पड़ाव पर चलने-फिरने में असमर्थ हैं, इसलिए उनके पुत्र ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और भगवान के दर्शन कराए.
बेटे ने अपनी माँ को अपनी गोद में
बच्चे की तरह उठाकर भगवान के दर्शन करवाए 🙏 pic.twitter.com/KJJjBke9UY
ये भी पढ़ें-Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर 2 महिलाओं के बीच हाथापाई, लड़ते-लड़ते हुआ ये हाल, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर
वीडियो ने छुआ लोगों का दिल
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो गए. इसके साथ ये सभी बच्चों के लिए प्ररित करने वाला वीडियो है. इससे सभी सीख ले सकते हैं कि हमें अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए. जो व्यक्ति माता-पिता की सेवा करता है, विशेष रूप से उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बनता है वह न केवल अपनी इंसानियत का परिचय देता है बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी कायम करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.