Sri Lanka: कंगाल श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर मिले करोड़ों रुपये, प्रदर्शनकारी देखकर रह गए हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 02:38 PM IST

यह खबर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है. पैसे मिलने के बाद लोग काफी देर तक गिनती में जुटे रहे लेकिन रकम कितनी बड़ी है इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है.

डीएनए हिंदी: Sri Lanka में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं. प्रधानमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और राष्ट्रपति भी कहीं गायब हैं. कोई नहीं जानता कि वह कहां है. इस बीच 9 जुलाई को जनता ने वहां खूब हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने President Gotabaya Rajapaksa के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की. उनका दावा है कि वहां बड़ी रकम बरामद हुई है.

श्रीलंका के स्थानीय अखबार डेली मिरर के मुताबिक वहां बरामद हुआ सारा पैसा सुरक्षा युनिट्स को सौंप दिया गया. बता दें कि श्रीलंका के हालात इस वक्त बेहद खराब हैं. वहां जनता सड़कों पर उतर आई है. 9 जुलाई को वहां इतना हंगामा हो गया कि राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: महासंकट में श्रीलंका, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति भी देंगे इस्तीफा, कौन संभालेगा देश, क्या होगा आगे ?

सोशल मीडिया पर पब्लिक के प्रोटेस्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें लोग राष्ट्रपति आवास से बरामद हुए नोट गिनते नजर आ रहे हैं. जगह-जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर वहां के बदतर हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि सारा हंगामा केवल सड़क या राष्ट्रपति के सरकारी आवास तक सीमित नहीं है. जनता ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजि आवास में जाकर भी हंगामा किया और आग तक लगा दी. पुलिस ने बताया कि गुस्साई जनता को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई, आंसू गैस छोड़ी गई लेकिन इस सबके बावजूद जनता प्रधानमंत्री आवास में घुसने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: नेता भाग गए, सड़क पर उतरे क्रिकेटर, समझिए क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral News in Hindi Srilanka Crisis