Trending Video : भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.लेकिन क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब वो सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा बनते दिख रहे हैं. आजकल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. धवन अक्सर अपने फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं और क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, उन्होंने अपने मजेदार अंदाज को बरकरार रखा है. हाल ही में, उन्होंने कर्नाटक के प्रसिद्ध 'लड्डू मुत्या' बाबा की मिमिक्री करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, पिछले कुछ समय से 'फैन वाले बाबा' का ट्रेंड चला हुआ है. अब इस लिस्ट में गब्बर कि भी एंट्री हो गई है. शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में वे एक कुर्सी पर बैठे हैं. इसके बाद उनको तीन लोग चलते हुए पंखे तक ले जाते हैं. धवन अपने हाथों से फैन को रोकते हैं और फिर वहां मौजूद लोगों को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं. उनकी इस परफॉर्मेंस में झलकती है कि उनमें खूब सारा एक्टिंग कि भी कीड़ा मौजूद है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्सन में लिखा, 'फैन वाले बाबा की जय हो.' देखते ही देखते ये वीडियो जमकर वायरल हो गई और उनके फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिये.
फैंस के मजेदार कमेंट्स
धवन का यह फनी वीडियो देखकर फैंस ने भी कमेंट्स की बौछार कर दी. एक फैन ने लिखा, एंटरटेनिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर. वहीं, दूसरे फैन ने मजाक में कहा, अब तो इस ट्रेंड का अंत हो जाना चाहिए, अब तो शिखर भाई भी इस ट्रेंड में कूद पड़े. एक और फैन ने लिखा, गब्बर तो बहुत मजेदार है.
यहां देखें वीडियो :
'Laddu Mutya' बाबा कौन हैं?
'लड्डू मुत्या' बाबा, जिन्हें ‘फैन वाले बाबा’ या ‘पंखा बाबा’ के नाम से जाना जाता है.पिछले कुछ समय से वो लगातार इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के एक सीलिंग फैन को अपने हाथों से रोकते हुए दिख रहे थे. इस वीडियो में उनके भक्त उन्हें कुर्सी पर उठाकर फैन तक ले जाते हैं और फिर वह अपनी खाली हाथों से फैन की पंखियों को रोकते हैं. इसके बाद कई सारे लोगों ने इस ट्रेंड पर वीडियो बनाकर डालना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : ससुराल जाने के लिए दुल्हन नहीं थी तैयार, फिर भाई ने किया कुछ ऐसा कि पल भर में वायरल हो गया वीडियो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.