डीएनए हिंदी: दिल्ली में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रोहिणी के सेक्टर 8 एक घर में चोरी के इरादे से घुसे चोरों को कुछ भी नहीं मिला. न तो उन्हें नकद पैसे ही मिले और न ही घर में ज्वेलरी या कोई और कीमती सामान था. यहां तक कि घर में मोबाइल और लैपटॉप जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है. इसके बाद चोरों ने घर के दरवाजे पर 500 रुपये छोड़ दिए. सोशल मीडिया पर चोरों की इस दरियादिली के खूब मजे लिए जा रहे हैं. घर के मालिकों ने भी पुष्टि की है कि उनके घर से कोई सामान गायब नहीं हुआ है बल्कि दरवाजे पर 500 रुपये का एक नोट चोर अपनी तरफ से घर में छोड़ गए थे.
घर में बुजुर्ग दंपती रहते हैं, बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
दिल्ली के रोहिणी के अपने घर में सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके 80 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने इंजीनियर बेटे से मिलने के लिए गुरुग्राम गए थे जब पड़ोसियों ने उन्हें घर के दरवाजे का लॉक टूटने के बारे में बताया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि उन्होंने कहा कि घर का लॉक टूटा था लेकिन घर के अंदर से कोई सामान गायब नहीं हुआ था. एक 500 रुपये का नोट जरूर दरवाजे पर उन्हें मिला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बंद हुआ पुराना लोहा पुल, खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना
बुजुर्ग दंपती ने बताया कि वो लोग अक्सर अपने बेटे के पास रहने के लिए गुरुग्राम चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए हम घर में न तो जरूरत से ज्यादा पैसे रखते हैं और न ही ज्वेलरी या कोई और सामान ही घर में रखते हैं. घर में सिर्फ जरूरत भर का सामान और फर्नीचर है. हो सकता है कि चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला होगा तो उन्होंने खुद ही 500 रुपये छोड़ दिए. सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में शुरू हुआ ASI का सर्वे, जानिए क्या जानने की है कोशिश
दिल्ली में ऐसी एक और वारदात हो चुकी है
दिल्ली में इससे मिलती-जुलती एक और घटना पहले भी हो चुकी है. जून के महीने में शाहदरा इलाके में एक जोड़े से लूटपाट करने वाले गैंग को उनकी हालत देखकर तरस आ गया था. दरअसल जोड़े के पास सिर्फ 20 रुपये मिले जिसके बाद लुटेरों ने उन्हें 100 रुपये दे दिए थे. अब इस बुजुर्ग दंपती के घर में जब चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने 500 रुपये छोड़ दिए. इन घटनाओं से यही लगता है कि कभी-कभी चोर और लुटेरे भी इंसानियत दिखाना नहीं भूलते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.