Viral Video: सिर कटने के डेढ़ साल तक जिंदा रहा ये मुर्गा, मालिक को बना दिया करोड़पति, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Written By राजा राम | Updated: Nov 11, 2024, 05:19 PM IST

Mike The Headless Chicken (Guinness world records)

Viral Video: अक्सर दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिन पर यकीन करना बहुत मुश्किल होता है. कुछ ऐसा ही हुआ था अमेरिका में, जब एक मुर्गे का सिर काटने के बाद भी वह अगले 18 महीने तक जिंदा रहा.

Viral Video: बात है 10 सितंबर 1945 की जब अमेरिका के कोलोराडो में एक ऐसी घटना घटी, जो बहुत अजीब थी. लॉयड ओल्सन नाम का एक किसान अपने मुर्गे को मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुर्गे का सिर काटने के बावजूद वह जीवित रहा. माइक नाम के इस मुर्गे ने सबको हैरान कर दिया और देखते ही देखते पूरे अमेरिका समेत दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. 

'माइक' का अद्भुत जीवन
'माइक' का सिर लगभग काट दिया गया था, लेकिन वह जीवित रहा क्योंकि उसके सिर का एक छोटा सा हिस्सा बचा हुआ था, जो श्वसन और पाचन क्रिया को नियंत्रित करता था.जिसके कारण माइक अगले डेढ़ साल तक जिंदा रहा, जो अपने आप में एक अजीब और चमत्कारी घटना थी. 

मालिक की विशेष देखभाल
लॉयड ओल्सन ने सिर कटे हुए 'माइक' की देखभाल शुरू की. वह उसे दूध और मक्का का पेस्ट खिलाते थे और सिरिंज से उसके सिर की सफाई करते थे. 'माइक' की इस अनोखी स्थिति ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया.ओल्सन ने माइक को मेलों और प्रदर्शनियों में दिखाना शुरू किया और वह वहां एक प्रसिद्ध सितारा बन गया. 'माइक' की कहानी मीडिया में बहुत चर्चा में रही. उसकी कहानी Time जैसी पत्रिकाओं में छपी और वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया. माइक ने ओल्सन को अच्छी खासी कमाई दिलाई और उसे करोड़पति बना दिया.

'माइक' की दुखद मृत्यु
'माइक' का निधन 17 मार्च 1947 को हुआ. दरअसल, एक दिन मालिक जब सिर कटे हुए मुर्गे का प्रदर्शन दिखा रहा था तब दम घुटने से वह मर गया. 'माइक' के गले में मक्का का दाना फंस गया था और ओल्सन द्वारा की गई एक गलती के कारण उसकी सफाई नहीं हो पाई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. 


यह भी पढ़ें : Viral: रील बनाने कि लिए दीदी ने पेट्रोल पंप पर की खतरनाक हरकत, Video देख बौखलाए लोग


'माइक' की याद में महोत्सव
'माइक' की कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. हर साल कोलोराडो के फ्रूटा शहर में माइक के सम्मान में एक महोत्सव आयोजित किया जाता है. उसकी चमत्कारी कहानी आज भी लोगों को यह सिखाती है कि कभी-कभी असली घटनाएं काल्पनिक कहानियों से भी अधिक चमत्कारी होती हैं. माइक न केवल एक अद्भुत मुर्गा था, बल्कि उसने अपने मालिक को करोड़पति भी बना दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.