डोसे से बुर्ज खलीफा बनते देखा है? यह वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 12, 2023, 06:56 PM IST

Video Viral 

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है.

डीएनए हिंदी:  खाने को लेकर लोग कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें कई तरह की चीजें भी मिलाते हैं. कई बार तो लोग खाने में ऐसा एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिसे देखते ही लोग नाराजगी भरा कमेंट करने लगते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आते हैं. जिसमें लोग गजब का ही एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

क्या आपने कभी डोसे से बुर्ज खलीफा बनते हुए देखा है? अब आप कहेंगे कि यह कैसा सवाल है, भला कोई  डोसे से कैसे बुर्ज खलीफा बना सकता है. अब हम आपको बताएंगे कि एक स्ट्रीट वेंडर ने    डोसे से कैसे बुर्ज खलीफा बनाया हुआ है. स्ट्रीट वेंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग कई तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हादसे में अगर हुई लोगों की मौत तो ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, जानिए कहां हुआ ऐसा

स्ट्रीट वेंडर ने डोसे से बनाया बुर्ज खलीफा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार डोसा बनाने के लिए पहले से तभी पर सीखता है और फिर मसाला लगाकर डोसे का रोल बनाकर कई टुकड़े करता है. जिसके बाद वह इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह रखता है. धीरे-धीरे के टुकड़े को उठाकर बुर्ज खलीफा का आकार दे देता है और फिर दूसरे का स्वाद बढ़ाने के लिए उसके ऊपर क्रीम और चीज डालता है. 

 

इसे भी पढ़ें- बाढ़ बारिश से बेहाल देश, आफत में लोगों की जान, कहां हुआ कितना नुकसान? जानिए सबकुछ

 

स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. कुछ लोगों ने लिखा कि भारत में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि देखने में तो बहुत बेहतरीन है लेकिन खाने में टेस्ट कैसा होगा? कुछ यूज़र ने लिखा की गजब का टैलेंट है भाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.