आम तौर पर आपने घोड़ी पर या तो दूल्हे को देखा होगा या फिर हॉर्स राइडिंग करते लोगों को देखा होगा. हालांकि, उत्तर प्रदेश के संभल में एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media) हो रहा है, जिसे देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी. संभल में एलएलबी की परीक्षा देने के लिए यह शख्स सूट-बूट में घोड़ी पर सवार होकर आया था. उसे घोड़ी पर आते देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो हा है. इसे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतें इन दिनों लोग सिर्फ वायरल होने के लिए करते हैं.
यूपी के संभल का है वायरल वीडियो
घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए आए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो रहा है. घटना यूपी के संभल के चंदौसी क्षेत्र की है. यहां के एसएम कॉलेज में शनिवार को परीक्षा देने के लिए यह स्टूडेंट घोड़े पर चढ़कर आया था. कॉलेज प्रशासन ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दो दे, लेकिन उसे आदेश दिया है कि आगे से वह इस तरह से कॉलेज न आए. छात्र परीक्षा खत्म करने के बाद भी घोड़े से ही वापस गया था.
यह भी पढ़ें: Aquarium: घर में पालने के लिए सबसे अच्छी मछलियां कौन सी हैं?
कॉलेज प्रशासन ने छात्र को दी चेतावनी
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह छात्र पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पहले पेपर के दिन वह अचानक से चिल्लाने लगा था. अभी तक उसने सारे पेपर भी नहीं दिए हैं और 2 पेपर देने के लिए नहीं आया था. कॉलेज प्रशासन ने उसे चेतावनी दी है कि आगे से वह इस तरह से कभी घोड़े पर चढ़कर कॉलेज न आए.
यह भी पढ़ें: भारत से नफरत करता था ये मुगल शासक, संस्कृति से लेकर खाने तक की बुराई करता था
वीडियो पर आई कमेंट्स की बहार
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हैंडल से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि ये सब कुछ लोग चर्चा में आने के लिए करते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि भाई का भी अपना ही स्वैग है. शादी के बजाय कॉलेज में ही घोड़ी चढ़ रहा है. लगता है इसे दूल्हा बनने का बहुत शौक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.