पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर हॉस्टल में स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 13, 2022, 01:07 PM IST

student viral video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हॉस्टल रूम में एक स्टूडेंट की पिटाई की जा रही है.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद में एक कॉलेज के स्टूडेंट को उसके साथियों ने हॉस्टल में पीटा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. स्टूडेंट के साथियों के ग्रुप ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ किए गए स्टूडेंट की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पीटा है. हैदराबाद में IFHE में लॉ से ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट का नाम हिमांक बंसल बताया जा रहा है. पीटने के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. 

स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो स्टूडेंट ने 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने कहा कि 1 नवंबर को कॉलेज कैंपस में उसके साथ हॉस्टल रूम में 15-20 लोगों ने शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया.

यह भी पढ़ें: Viral: धूमधाम से निकलेगी शेरू कुत्ते की बारात, स्वीटी के साथ लेंगे सात फेरे

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: डेटिंग के चक्कर में फंसा 79 साल का बुजुर्ग, लुट गए 17 लाख

अपनी शिकायत में स्टूडेंट ने कहा कि उसे अन्य स्टूडेंट्स ने धक्का दिया और उसके साथ गलत तरीके से पेश आए. बंसल ने अपनी शिकायत में कहा, "उन स्टूडेंट्स ने मुझे मुक्का मारे, थप्पड़ मारे, पेट पर लात मारी. उन्होंने मेरे जनाइटल को छुआ और कुछ केमिकल और पाउडर जबरन खिलाया."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.