डीएनए हिंदी: एक स्टूडेंट ने अपनी आन्सर शीट में शादी की ऐसी परिभाषा लिखी कि यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल स्टडी के एक एग्जाम में सवाल पूछा गया कि शादी क्या है? छात्र ने इसका अजीब सा जवाब दिया. स्टूडेंट को शादी की परिभाषा तो नहीं पता थी लेकिन इसने सवाल को छोड़ने की बजाय शादी के बारे में अपने अलग ही लेवल के विचार लिख दिए. यह सवाल 10 नंबर का था और टीचर ने स्टूडेंट के इस जवाब के बदले में 10 में से 0 नंबर दिए. स्टूडेंट को इसके बदले नंबर तो नहीं मिले लेकिन अब इसकी ये ऑन्सर शीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसको पढ़कर यूजर्स खूब ठहाके लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑन्सर शीट में छात्र ने शादी की परिभाषा के जवाब में लिखा 'शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो. हम तुमको और नहीं खिला सकते. बेहतर होगा कि तुम जाओ और एक ऐसे आदमी को ढूंढ़ो जो तुम्हें खिलाए और लड़की उस आदमी से मिलती है जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हों. अब तुम बड़े हो गए हो' छात्र का मजेदार जवाब पढ़ने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हैं.
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ का है ये भैंसा, इसका Semen बेचकर लखपति हो चुके हैं मालिक
स्टूडेंट की यह मजेदार ऑन्सर शीट ट्विटर पर Velu नाम के अकाउंट से शेयर कि गई है कैप्शन में हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा है शादी क्या है? यूजर्स के इस पर बहुत सारे मजेदार कमेंट आ रहे हैं. सुनिल ने लिखा इसमें क्या गलत है सही तो लिखा है बच्चे ने. अभिषेक ने लिखा, यह शादी का सबसे अच्छी डेफिनेशन है. यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं इस वायरल ऑन्सर शीट को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बिल्ली-चूहे के बीच छिपी है एक औरत, 9 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.