बच्चे को लगा कि उसके अंदर है सुपर पॉवर, यह सोच चौथी मंजिल से लगाई छंलाग, फिर हुआ ये हाल

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 30, 2024, 11:56 AM IST

Symbolic Picture

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के एक छात्र ने अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र ने सोचा कि उसके पास तो सुपर पॉवर आ गई है. आइए जानते है पूरा मामला

कई बार हम गलतफहमी का शिकार होते हैं और कोई भी खतरनाक या जानलेवा कदम उठा लेते है. ऐसा करने से हमे इसका बहुत ही बुरा खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला कोयंबटूर के कार्पागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सामने आया है. इस घटना के बारें में सुनते है आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक छात्र ने ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस छात्र
दरअसल कोयंबटूर के कार्पागम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 19 वर्षीय बीटेक छात्र ए. प्रभु को लगा कि उनके अंदर सुपर पॉवर आ गई है. अगर वह ऊंचाई से कूद जाएंगे तो भी उनको चोट नहीं आएगी. छात्र ने ये सोचकर अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग दी.  यह घटना बीते सोमवार की शाम को हुई. प्रभु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं.


ये भी पढ़ें- कोटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया दर्ज


तुरंत ले गए अस्पताल
जब वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गए तो उनके दोस्तों ने उन्हें तुरंत कार्पागम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद उन्हें गंभीर चोटों के इलाक के लिए गंगा अस्पताल में भेजा गया. उनकी चोटों में पैर और हाथ की फ्रैक्चर और सिर में चोट शामिल हैं. चिकित्सा विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर ध्यान रख रहे हैं.