छात्र ने आंसर शीट में दौड़ाए 'तबड़क-तबड़क' घोड़े, 'धांय-धांय' छोड़े तीर, टीचर ने लिखा-फिसड्डी, उत्तर पढ़कर आ जाएगा मजा

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 19, 2024, 07:00 PM IST

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसे छात्र की आंसर कॉपी वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर कोई भी लोटपोट हो जाएगा. छात्र ने ऐसे-ऐसे उत्तर लिखें हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर भी रिमार्क देने में कन्फ्यूज हो गए.

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसे छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही है जिसमें इतिहास के बारे में अजीबो-गरीब ही नहीं बल्कि पेट पकड़कर हंसने वाली बातें लिखी गई हैं. वायरल हो रही आंसर शीट इतिहास के बैक पेपर की है. बैक पेपर में भी लड़के ने ऐसे-ऐसे आंसर लिखे हैं कि पढ़ने वाला लोटपोट हो जाए. लड़के के ऐसे टैलेंट को देखकर टीचर भी चकरा गए. 

यूनिवर्सिटी और छात्र का नाम जान लीजिए
वायरल हो रही आंसर शीट पर 'संगम यूनिवर्सिटी' लिखा हुआ है. साथ ही बीए सेकेंड यीअर बैक एग्जाम भी लिखा हुआ है. छात्र ने अपना नाम आशीष कुमार (गोल्डी) लिखा है. आंसर शीट पर झेलम युद्ध के बारे में 300 शब्दों में वर्णन कीजिए, प्रश्न लिखा हुआ है. इसका उत्तर छात्र ने कुछ इस तरीके से दिया कि टीचर को भी रिमार्क देते समय समझ नहीं आया कि करें तो क्या करें. 

आंसर शीट में क्या लिखा है?
छात्र ने लिखा प्राचीन भारत में हुआ बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था झेलम का. युद्ध सिकंदर में पोरस के पीछे घोड़े दौड़ाए-टब-डक, टब-डक, टब-डक... छात्र ने आगे लिखा-पोरस ने भी सिकंदर पर तीर चलाए 'धांय-धांय.' जब छात्र को लगा कि धांय-धायं गलत लिख दिया है तो उसे काटकर लिखा सॉरी माफ करना. सायं-सायं. आंसर शीट के अंत में लिखा है - वो सिकंदर ही दोस्तों कहलता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है. 


यह भी पढ़ें - अब अपनी Answer Sheet ऑनलाइन चेक कर पाएंगे CBSE स्टूडेंट्स, जानें तरीका


यूजर्स ले रहे मजे
इस उत्तर को टीचर भी झेल नहीं पाए और छात्र को 80 में से 7 नंबर दिए. पहले तो उन्होंने रिमार्क में फेल लिखा लेकिन फिर फिसड्डी लिखकर छोड़ दिया. इस आंसर शीट को ट्वीटर पर घर के क्लेश नाम के हैंडिल ने डाला है. अब इस आंसर शीट के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-छात्र और टीचर के बीच स्वीट कलेश और रिमार्क. एक यूजर ने लिखा-ये बालक बड़ा होकर भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनेगा और लिख के रख लो सारे लक्षण उनके वाले  ही हैं. एक यूजर ने लिखा-आशीष कुमार रॉक्ड, टीचर शॉक्ड.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.