घोड़े पर डिलिवरी करने वाले बंदे की तलाश में Swiggy, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 06, 2022, 10:50 AM IST

Swiggy ने अपने इस डिलिवरी बॉय का पता लगाने के लिए इनाम का ऐलान भी कर दिया है तो आपको अगर इसके बारे में कोई भी सुराग है तो जल्दी करें और इनाम पाएं.

डीएनए हिंदी: घोड़े पर सवार होकर डिलिवरी करने वाला बंदा याद है. मुंबई में बारिश के बीच सड़क ट्रैफिक को मात देते हुए इस शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. यह अपने इसी अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छा गया था. वीडियो से इसे पहचानना मुश्किल था लेकिन सोशल मीडिया से होते हुए यह स्विगी की नजरों में आ गया और अब यह फूड डिलिवरी कंपनी इसकी तलाश में है.

स्विगी ने इस घोड़े वाले डिलिवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी. इतना ही नहीं इसका पता बताने वाले के लिए एक इनाम भी रखा है. स्विगी ने इसका पता लगाने के लिए स्विगी वाइड हॉर्स हंट की शुरुआत की है. स्विगी ने लिखा, हर तरकीब अपनाने के बाद अब हमें आपकी मदद चाहिए. आप हमें इस तक पहुंचाने में मदद करें. जो भी पहला शख्स हमें इसके बारे में जानकारी देगा हम उसके स्विगी वॉलेट में पांच हजार रुपये जमा करवाए जाएंगे. उम्मीद है कि स्विगी के इस ऑफर के बाद जनता इस 'एक्सिडेंटल ब्रांड अंबेसडर' की खोज में जुट गई होगी और जल्द ही इसका पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब इंसानों का खून नहीं पीएंगे मच्छर, साइंटिस्ट ने उनके लिए तैयार की खास डायट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DNA Hindi (@dnahindi)

 

यह भी पढ़ें: Boss के घर को आग लगाकर फरार हुआ शख्स, वजह जानकर सिर पीट लेंगे आप   

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.