डीएनए हिंदी: आज कल छोटे बच्चों को पढ़ाने के कई अलग-अलग तरीके ढूंढने पड़ते हैं ताकि इन बच्चों को आसानी से और खेल-कूद के साथ साथ पढ़ाया जा सके. मध्यप्रदेश में एक ऐसी ही अनोखी चीज देखने को मिली है जिसके बाद वहां पर बच्चे हर समय पढ़ाई कर रहे हैं. आपने स्कूल की दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित चित्रकारी और तरह तरह की चीजें देखी होंगी. इस तरह की चित्रकारी भी बच्चों की पढ़ाई में बहुत मदद करती है जब बच्चे इनके आसपास से निकलते हुए और खेल-कूद में इन पर ध्यान देते हैं तो इनमें से कई चीजे बच्चों को याद हो जाती हैं.
दीवारों पर ड्रॉइंग के जरिए बच्चों को ज्ञान देने की इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर के धर्मपुरा गांव में एक शिक्षक ने अपने छात्रों के लिए पूरे गांव की दीवारों पर ही बच्चों की पढ़ाई से संबंधित चित्र बनवा और सिलेबस की चीजें लिखवा दीं. धर्मपुरा गांव के शिक्षक ने बताया कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना का करीब 80 फिसदी काम पूरा हुआ तो उन्होंने गांव के लोगों को अपने घर की दीवारों पर पहली से पांचवी क्लास तक के सिलेबस को पेंट करने को कहा जिससे बच्चे खेलते-कूदते हुए भी सीख सकें. इससे उनपर अलग से कोई बोझ नहीं पड़ेगा और वह मस्ती करते हुए भी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी बातों और सबक से घिरे रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Teacher's Day Meme: बच्चा- सर फोटो दे दो स्टेटस लगाना है, टीचर ने दिया ऐसा जवाब हंसते रह जाएंगे आप
शिक्षक की इस पहल के बाद इस गांव में हर तरफ शिक्षा का ही माहौल है. यहां पर हर दीवार पर कुछ न कुछ लिखा हुआ है जिससे बच्चों को पढ़ाई में आसानी होती है. इन दीवारों से बच्चे हिंदी, इंग्लिश से लेकर मैथ्स के फार्मुले तक सीख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ऑटो से टकराई कार और इस भिड़ंत से यूं बाल-बाल बची महिला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.