Tej Pratap Yadav: जब KGF स्टाइल में तेज प्रताप यादव ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री, सेल्फी लेने के लिए मची भगदड़, देखें VIDEO

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 16, 2023, 07:51 AM IST

तेज प्रताप यादव.

तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आता है.

डीएनए हिंदी: बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं. बिहार में वह अपने पिता लालू यादव की तरह की लोकप्रिय हैं. उनका अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है. वह सधे हुए राजनीतिज्ञ से ज्यादा यूथ आइकॉन ज्याद नजर आते हैं. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. तेज प्रताप यादव खुद वीडियो ब्लॉगिंग करते हैं और सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते हैं. एक बार फिर से वह अपने एक खास अंदाज की वजह से चर्चा में है. 

जैसे KGF चैप्टर-2 में रॉकी भाई बने सुपरस्टार यश एंट्री लेते हैं, ठीक वैसे ही तेजस्वी यादव ने एक जनसभा से पहले से एंट्री ली है. उन्हें देखने हजारों लोगों की भीड़ सामने आई थी. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते. KGF के सिग्नेचर ट्यून के साथ उनका हेलीकॉप्टर, हेलीपैड पर उतरता है.

कैसे हुई तेज प्रताप यादव की KGF एंट्री?

तेज प्रताप का हेलीकॉप्टर आसमान में नजर आता है. लैंडिंग के दौरान धूलभरी हवाएं चलने लगती हैं. चारो तरफ लोग ही लोग नजर आते हैं. लोगों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की गई है. तेज प्रताप यादव, हीरो वाले स्टाइल में हेलीकॉप्टर से कूदते हैं. तभी उनके समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए दौड़ते हैं. वह रॉकी भाई के अंदाज में आगे बढ़ते जाते हैं. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. एक पल को लगता है कि उनके साथ एक सेल्फी खिंचाने के लिए लोग बेताब हैं. मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है. तेज प्रताप यादव के इस अंदाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

गर्लफ्रेंड के लिए लोग जाते हैं वृंदावन और मैं... जब लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने खोला 'राज'

 

कहां का है ये वीडियो?

बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से पहंचे थे. उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. तेज प्रताप यादव इस कार्यक्रम में सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंच गए थे. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि प्राइवेट इवेंट में ऐसे कैसे सरकारी हेलीकॉप्टर से तेज प्रताप यादव जा सकते हैं. बिहार की राजनीति उनके हेलीकॉप्टर से दौरा करने की वजह से गरमाई हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.