BJP नेता के बेटे ने ऑन कैमरा दिखाई दबंगई, चांटे-घूसे मारकर युवक को किया अधमरा, देखें VIDEO

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 18, 2023, 12:44 PM IST

बीजेपी नेता के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है.

यूनिवर्सिटी कैंपस में बीजेपी नेता का बेटा एक लड़के को बार-बार थप्पड़ मारते नजर आ रहा है. उसके दोस्त भी मिलकर बच्चे को टॉर्चर कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ बंदी संजय कुमार के बेटे बंदी भागीरथ साई ने गुंडागर्दी की हद पार की है. उसके खिलाफ महिंद्रा विश्वविद्याल ने एक युवक से मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. भागीरथ साई के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज भी कर लिया है. जिस लड़के को भागीरथ ने पीटा है, वह भी उसी के साथ पढ़ाई करता है. बीजेपी नेता के बेटे एक वायरल वीडियो में एक युवक को मारता नजर आ रहा है.

 वायरल वीडियो में भागीरथ कॉलेज कैंपस में श्रीराम नाम के एक लड़के को बार-बार थप्पड़ मार रहा है. उसने भागीरथ के गाल पर पहले तमाचे मारा, फिर उसके पेट पर तालों की बारिश कर दी. भागीरथ के दोस्त भी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

47 साल के बीजेपी नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से हुआ प्यार, दोनों के फरार होने के बाद हुई FIR

लात, घूंसे और गैंग बनाकर की थी युवक की पिटाई

वायरल वीडियो में भागीरथ अपने 6 दोस्तों के सात श्रीराम के हॉस्टल में जाकर उसे गाली दी और मारपीट की. उसके साथी भी युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भागीरथ साईं ने दावा किया है कि श्रीराम ने अपने एक सहपाठी की बहन के साथ गलत व्यवहार किया था. देर शाम श्रीराम ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उसने कबूल किया कि उसने लड़की के साथ गलत व्यवहार किया था.

पार्टी छोड़कर BJP में गए विधायक वेश्या हैं, बीके हरिप्रसाद के बयान से मचा बवाल

देखें मारपीट का वीडियो-

पीड़ित ने ही मांग ली माफी, जानिए वजह

पीड़ित श्रीराम ने कहा कि उन्होंने भागीरथ के मित्र की बहन को एक आपत्तिजनक संदेश भेजा था. जब नेता के बेटे ने उससे इस बात पर सवाल-जवाब किया तो हंगामा भड़क गया. वह अपने साथ हुए बुरे व्यवहार को भी सही ठहरा रहा है. उसने वीडियो में कहा है कि भागीरथ ने थप्पड़ इसलिए मारा है क्योंकि मैंने भागीरथ और उसके दोस्त की बहन के साथ बुरा बर्ताव किया है. श्रीराम ने दावा किया कि यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी और उसके बाद समझौता हो गया था. उसने कहा कि यह बेकार का वीडियो है. कृपया इसका इस्तेमाल बंद करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.