25 करोड़ की लॉटरी जीतने पर भी नहीं है खुशी, अब इस मुसीबत में फंसा ऑटोवाला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2022, 03:12 PM IST

Lottery winner autorickshaw driver

25 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले अनूप को इस बात का अफसोस है कि अब वह दौर आ गया है जहां कई लोग जो उन्हें जानते हैं उनके दुश्मन बन सकते हैं.

डीएनए हिंदी: केरल सरकार की मेगा ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीतने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं. जीत की रकम घोषित होने के ठीक पांच दिन बाद ऑटोरिक्शा ड्राइवर अनूप का कहना है कि उन्हें अपने इस शानदार लाभ का पछतावा है. उन्होंने कहा, "मैंने मन की सारी शांति खो दी है और मैं अपने घर में भी नहीं रह सकता क्योंकि मैं उन लोगों से घिरा हुआ हूं जो मुझे अपनी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए बुलाते हैं. अब मैं बदलाव चाहता हूं. क्योंकि जहां मैं रहता हूं मैंने अपनी मन की वह शांति खो दी है." 

केरल मैं लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीतने वाले अनूप अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ मुख्य राजधानी तिरुवनंतपुरम से लगभग 12 किमी दूर श्रीकार्यम में रहते हैं. लॉटरी के टिकट को अनूप ने एक स्थानीय एजेंट से अपने बच्चे के लिए बचाए गए रुपये से खरीदा था. अनूप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जब ईनाम की घोषणा की गई तो वह बहुत खुश थे, लेकिन अब वह संकट में हैं.

ये भी पढे़ं - बारिश-ट्रैफिक जाम में कैब ड्राइवर ऐसे बहलाने लगा दिल, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में अनूप अपने बच्चे को पकड़े हुए कहते हैं. वह वीडियो में बताते हैं कि लोग उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. उन्होंने ने कहा, "मुझे घर बदलना पड़ रहा है. मैं अपनी बहन के घर में रहा, लेकिन लोगों ने उस पते को खोजा और वहां आ गए. मैं अब आया क्योंकि मेरा बच्चा अस्वस्थ है. मुझे पैसे भी नहीं मिले हैं. अब काश मैं पहले स्थान पर नहीं आता, शायद मुझे तीसरा पुरस्कार जीतना चाहिए था." 

ये भी पढ़ें - Video: टूटे पैर को रस्सी से बांध सड़कों पर चला रहा था ऑटो, मजबूरी नहीं दे रही आराम की इजाजत

कर और अन्य बकाया राशि में कटौती के बाद, अनूप को पुरस्कार राशि के रूप में 15 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. उन्होंने कहा, "अब मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैंने इसे नहीं जीता होता. मैंने, ज्यादातर लोगों से ईनाम को जीतने के बाद एक से दो दिन तक ही खुश रहा. लेकिन अब यह एक खतरा बन गया है और मैं जहां रहता हूं वहां से बाहर भी नहीं जा सकता. लोग मेरे पीछे-पीछे मदद मांग रहे हैं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.