डीएनए हिंदी: कई बार आपके मन में यह सवाल आता होगा कि जिस दुनिया में हम सब रह रहे हैं क्या कभी वह खत्म भी हो सकती है? इससे पहले कई बार कुछ लोगों ने ऐसा भी दावा किया है कि दुनिया में जब पाप बढ़ेगा तो अपने आप दुनिया खत्म हो जाएगी. ऐसे दावे आपने ना जाने कितनी बार सुने होंगे. अब एक गणितज्ञ ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है. जिसमें उन्होंने पांच ऐसे कारण बताए हैं, जिनकी वजह से यह दुनिया खत्म हो सकती है.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गणितज्ञ एरिक वीनस्टीन ने ऐसे 5 कारण बताए हैं, जिनकी वजह से दुनिया खत्म हो सकती है. उनका मानना है कि मानना है कि यूक्रेन में युद्ध ने दुनिया को क्यूबा मिसाइल संकट के बाद किसी भी समय की तुलना में परमाणु युद्ध के करीब ला दिया है. यह सब दावे करने वाले गणितज्ञ एरिक वीनस्टीन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ली है. वह 2013 से 2022 तक थिएल कैपिटल के संयुक्त प्रबंध निदेशक थे.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में और बिगड़े हालात, सीएम बीरेन सिंह के घर पर भीड़ ने किया हमला
गणितज्ञ एरिक वीनस्टीन ने किए ऐसे दावे
गणितज्ञ वीनस्टीन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध दुनिया को खात्मे की तरफ ले जा सकता है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को दुनियाभर के अधिकतर लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध मीडिया रिपोर्ट्स में जितना भयानक दिख रहा है, यह उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है. अमेरिकी ब्रह्मांड विज्ञानी ब्रायन कीटिंग के साथ एक पॉडकास्ट में गणितज्ञ वीनस्टीन ने यह सब बातें कही.
यह भी पढ़ें: हिंदू बच्चे के सवाल नहीं बताने पर मुस्लिम बच्चे से लगवाया थप्पड़, हंगामे के बाद महिला टीचर गिरफ्तार
वीनस्टीन ने दुनिया खत्म होने के कारण
गणितज्ञ वीनस्टीन का दावा किया कि अगर दुनिया खत्म हुई तो उसका कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन बन सकते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने परमाणु संघर्ष का वर्तमान रिस्क 1 से 5 प्रतिशत के बीच है लेकिन इसके बावजूद अधिकतर लोग इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अत्याधुनिक हथियारों को खतरे की घंटी बताते हुए उन्होंने कहा कि कई लोग आज की दुनिया में ऐसे हैं, जिन्हें अत्याधुनिक हथियारों के कारण होने वाले विनाश की समझ नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए