वायरल हुआ सत्यपाल मलिक का बयान, 'राम मंदिर में विस्फोट करवा सकते हैं ये लोग'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 31, 2023, 10:58 AM IST

Satyapal Malik

Satyapal Malik Viral Video: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह गंभीर आशंकाएं जता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) पुलवामा हमले के बारे में अपने बयान की वजह से कई महीनों से चर्चा में हैं. अब उनका एक वीडियो और वायरल हुआ है. किसी पुराने इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप में सत्यपाल मलिक ने जो आशंकाएं जताई हैं उन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. इस वीडियो में सत्यपाल मलिक कह रहे हैं कि जो पुलवामा हमला करवा सकता है, वह कुछ भी करवा सकता है. उन्होंने कहा कि ये लोग राम मंदिर में विस्फोट करवा सकते हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किसी नेता की हत्या भी करवा सकते हैं.

सत्यपाल मलिक ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलवामा हमले के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि हमारी गलती है और हम सुरक्षा नहीं दे पाए इस वजह से हमारे सैनिकों की जान गई. मलिक के मुताबिक, पीएम मोदी ने उस वक्त उनसे कहा कि चुप रहें क्योंकि चुनाव हैं. सत्यपाल मलिक के इन दावों पर जमकर राजनीति हुई थी और विपक्ष ने इन दावों के आधार पर बीजेपी और पीएम मोदी को जमकर घेरा था.

यह भी पढ़ें- आगे पुलिस की PCR, पीछे से बाइक पर स्टंट करता निकल गया, देखें वीडियो 

सत्यपाल मलिक ने किया हैरान करने वाला दावा
अब वायरल हुए वीडियो में सत्यपाल मलिक ने कहा है, 'मुझे ये डर है कि ये कहीं कोई खुराफात न करा दें. जैसे राम मंदिर में विस्फोट न करा दें, किसी बीजेपी नेता को न मरवा दें. ऐसे काम करा सकते हैं, वह इसमें सक्षम हैं. जो पुलवामा करा सकता है, वह कुछ भी करा सकता है. उनको बिल्कुल परवाह नहीं है पार्लियामेंट की, तुम बोलते रहो. वह गलत रास्ते पर हैं. उनके लिए बेस्ट है कि वह अभी छोड़कर चले जाएं. हारकर जाएंगे तो क्या बहुत अच्छा रहेगा. मैं गारंटी देता हूं कि ये 2024 में कामयाब नहीं होंगे.'

यह भी पढ़ें- अंजू के झूठ का पर्दाफाश, नसरुल्लाह से कर चुकी है निकाह, देखें शादी का वीडियो

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और गोवा के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक अब बीजेपी और नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचकों में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह भी कह दिया है कि 2024 में न तो वह चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह विपक्ष के लिए बीजेपी के खिलाफ प्रचार जरूर करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.