डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में लोग ट्रैवल के लिए मेट्रो को ही सबसे बेस्ट मानते हैं लेकिन इसमें कभी-कभी ऐसे लोग मिल जाते हैं कि कुछ मिनटों का सफर भी परेशान कर देता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों से मिलवाने वाले हैं. ये सैंपल हमने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लोगों के एक्सपीरियंस की मदद से इकट्ठे किए और सच मानिए हम भी इनसे काफी हद तक सहमत हैं. आप क्या कहेंगे.
1. ऐसे लोग जो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बैठने के लिए आपको साइड वाली महिला सीट पर बैठने को कहें और जब आप यह बोलकर मना करें की अगले स्टेशन पर कोई महिला आपको वहां से उठा देंगी तो वह कहते हैं आप कोआपरेटिव नहीं हैं.
2. वे लोग जो उतरने वाले यात्रियों से पहले ही धक्का देते हुए चढ़ने लगते हैं.
3. वे लोग जो मेट्रो गेट पर खड़े होकर एंट्री को ब्लॉक करते हैं भले ही पूरा मेट्रो कोच खाली पड़ा हो.
4. ऐसे लोग जो मेट्रो सफर के दौरान आपके आसपास खड़े होकर आपके फोन की स्क्रीन में ताक झांक करते हैं.
5. गालियां देने वाले लोग भी मेट्रो में मौजूद लोगों को बहुत परेशान करते हैं. आपने भी कभी न कभी गाली गलौज करने वाले लोगों को मेट्रो में जरूर देखा होगा.
6.ऐसे लोग मेट्रो में बहुत परेशान करते हैं जो सीट न होने के बाद भी कहते है थोड़ा साइड हो जाओ मुझे भी बैठना है. जगह न होने पर एडजस्ट होने को कहने वाले लोग आपको भी मेट्रो में मिलते होंगे.
7. ऐसे लोग जो बिना पूछे फोटो क्लिक करते हैं और बाद में इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.
8. वो छोटे बच्चे जो मेट्रो में दौड़ते हैं. ये किसी एक्सिडेट की वजह भी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistani अब नहीं खा पा रहे पूड़ी-सब्जी, कौन छीन रहा है उनका पसंदीदा नाश्ता?
9. ऐसे लोग जो मेटल डिटेक्टर में अपनी बारी आने से पहले ही घुस जाते हैं जबकि अपनी बारी आने से पहले उन्हें पीली लाइन के पीछे रहना चाहिए. ऐसे लोग जो एक्स-रे मशीन में दूसरों के सामान की परवाह किए बिना ही अपना सामान उसके ऊपर पटक देते हैं.
10. जो लोग फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं वे भी बहुत परेशान करते हैं.
11. सीट के लिए भागकर मेट्रो के अंदर घुसने वाले लोग भी लोगों के लिए मुसीबत बनते हैं. कई बार तो इस चक्कर में झगड़ा तक हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Multiplex में इतने महंगे क्यों होते हैं पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक, हमसे क्यों वसूली जाती है मोटी रकम?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.