चोर है या मिस्टर इंडिया! कार से बकरियां उठाकर मिनटों में हो जाता गायब, पुलिस भी हैरान

Written By रईश खान | Updated: Oct 29, 2024, 11:08 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Viral News: आरोपी रामकिशोर ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रो कार से अपने दोस्तों को साथ घूमता था और मौका पाते ही सड़क किनारे से बकरियां चुराकर फरार हो जाता था.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक चोर को पकड़ा है, जिसकी करतूत जानकर वह भी हैरान है. यह चोर कार से आता था और बकरियों को चुराकर मिनटों में गायब हो जाता था. पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चोर के पास से लगभग एक दर्जन बकरियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

चोर की पहचान रामकिशोर वर्मा पुत्र केशपति रुप में हुई है, जो बांदा के मरका थाना क्षेत्र के बैरफ गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से तीन बकरियां परसेटा गांव और 5 बकरियां ममसी गांव की बरामद हुई हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य बकरियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. रामकिशोर बिंसडा इलाके में बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. 

पुलिस ने बताया कि बिसंडा के परसेठा पुलिस चौकी में बबुआ नाम के एक शख्स ने शिकायत की कि उसकी बकरियां चोरी हो गई हैं. इससे पहले भी इलाके में कई किसानों की बकरियां अचानक गायब हो गईं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गईं, लेकिन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही थीं. पुलिस भी इस चोर से परेशान हो गई. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद इस हाईटेक चोर को पकड़ लिया.

Santro Car से उठाता था बकरियां
आरोपी रामकिशोर ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रो कार से अपने दोस्तों को साथ घूमता था और मौका पाते ही सड़क किनारे से बकरियां चुराकर फरार हो जाता. वह कार को इतनी स्पीड पर भगाता था कि जब तक किसान कुछ समझ पाता वह गायब हो जाता. इसके बाद चोरी की गई बकरियों को ऊंचे दामों पर बेच देता था.


यह भी पढ़ें- अखनूर एनकाउंटर के बाद एक और सफलता, Pulwama में 12 ग्रेनेड के साथ दबोचा आतंकी


पुलिस पूछताछ में आरोपी रामकिशोर ने बताया कि इस चोरी में उसका साथ उसके दोस्त टिर्रा और सोनू देते थे. चोरी के पैंसों से वह घूमने, पार्टी करने और शौक पूरे करने के लिए खर्च करते थे. पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपी चोर से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह बकरियों को चुराने के बाद किसको बेचता था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.