Viral Video: OnePlus के शोरूम में घुसे चोरों ने 26 स्मार्टफोन पर किया हाथ साफ, 6 लाख का माल लेकर हुए फरार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 22, 2022, 01:33 PM IST

Thieves stealing smartphones : स्मार्टफोन चोरी करते चोर

Oneplus स्मार्टफोन शोरूम का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें चोर स्मार्टफोन की चोरी को अंजाम दे रहे हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर चोरी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो एक स्मार्टफोन शोरूम (Smartphone Showroom) का है. चोरों ने स्मार्टफोन के एक शोरूम को अपना निशाना बनाया और करीब 6 लाख रुपए के 26 वनप्लस स्मार्टफोन (Oneplus Smartphone) लेकर फरार हो गए. चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरों की संख्या 5 या 6 थी. यह चोर सुबह-सुबह स्मार्टफोन शोरूम में घुसे और वनप्लस के 26 मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो स्मार्टफोन शोरूम का है. यह मामला, सोमवार 19 सितंबर का है. घटना लुधियाना के मल्हार रोड़ पर स्थित फ्लेमेज मॉल की है. चोरी के समय पर यहां पर मौजूद सभी पांच सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. जब सुबह उन्होंने देखा कि शोरूम में चोरी हुई है तो गार्ड्स ने मालिक को इसकी सूचना दी. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ऑफिसर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि शोरूम में शटर नहीं है इसमें एक कांच का शीशा है. इस शीशे को रात के समय लोहे की चैन से लॉक किया जाता है. चोर इसी गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे थे.

ये भी पढ़ें - मिट्टी के ढेर पर लोटपोट हो रहे बेबी एलीफेंट ला देंगे आपके चेहरे पर मुस्कान 

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 1000 Things In Ludhiana 🧿 (@1000thingsinludhiana)

डिवीजन नंबर 5 पुलिस स्टेशन के एसएचओ जसबीर सिंह का कहना है कि चोर स्टोर से अच्छी तरह परिचित लग रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि फोन अलमारी में रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें - हवा में लटके पुतले को देख कांप गई रूह, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो को 1000thingsinludhiana नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है घटना मल्हार रोड़ लुधियाना के वनप्लस स्टोर की है, जहां चोर 6 लाख के 26 स्मार्टफोन चोरी करके भाग गए. वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 80 हजार लोग देख चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

OnePlus viral content viral news Viral News in Hindi