डीएनए हिंदी: एक चोर ने लैपटॉप चोरी करने के बाद जो किया उसकी हरकत के बारे में जानकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इस चोर ने लैपटॉप चोरी करने के बाद लैपटॉप के मालिक को अजीबो-गरीब मेल किया. चोर के भेजे गए इस मेल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी और उसे एक फाइल भेजकर यह भी कहा कि अगर कोई काम की फाइल चाहिए हो तो बता देना. चोर के चोरी करने के बाद मेल करने की बात आपको अजीब लगे तो ये ट्वीट देख लीजिए.
चोर ने लैपटॉप मालिक को मेल भेजने के लिए उसी की मेल आईडी का इस्तेमाल किया. चोर ने मेल में लिखा, ‘कैसे हो भाई मैं जानता हूं कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चोरी किया लेकिन मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी इसलिए मैंने लैपटॉप चुराया. मुझे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. आप एक रिसर्च प्रपोजल में बिजी थे. मैंने इस फाइल को अटैच कर दिया है अगर कोई अन्य फाइल चाहिए हो तो बता देना. मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले बता दें क्योंकि मुझे ग्राहक मिल गया है.' मैं एक बार फिर लैपटॉप चोरी करने के लिए आपसे मांफी मांगता हूं. चोर के इस तरह से मेल करने की बात को जानकर हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: काम वाली दीदी की बर्थडे पार्टी, जहां खुशी के साथ छलक पड़े आंसू
चोर के इस दिलचस्प और मजेदार मैसेज का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर Zweli_Thixo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चोर के मेल का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 40 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है और 3 लाख 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वायरल ट्विट पर यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स लैपटॉप के मालिक से ही इसे खरीदने के लिए कह रहे है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदर के रक्षक बने हनुमान, डूबने से बचाई जान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.