Cigarette Butts Teddy Bears Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर नोएडा के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शख्स सिगरेट बट्स से सुंदर टेड्डी बियर्स बनाते दिख रहा है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
कौन है सिगरेट से टेडी बियर बनाने वाला शख्स?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में नमन गुप्ता नाम के शख्स ने प्रदूषण से निपटने का एक नया और अनोखा तरीका ईजाद किया है. कुछ लोग नमन गुप्ता के इस आविष्कार की तारीफ कर रहे हैं और कुछ कह रहे हैं कि ये टेडी बियर्स बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.
'सिगरेट खिलौना नहीं'
इंस्टाग्राम पर 60 Second Docs नाम के पेज ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. साथ में कैप्शन लिखा- 'अधिकांश माता-पिता कहते हैं कि सिगरेट खिलौने नहीं हैं, लेकिन भारत के नोएडा के नमन गुप्ता ने सिगरेट के बट के अवशेषों को रीसायकल करने का एक स्थायी तरीका खोज निकाला है... जिससे वे खिलौने बन सकते हैं.' गुप्ता और उनके भाई ने Code Effort Private Limited की स्थापना की, जो जहरीली धातुओं की जांच करता है, फिर उत्पाद को संसाधित करता है और तब तक उपचारित करता है. जहरीले पदार्थों को निकालने के बाद इन्हें टेडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वीडियो में गुप्ता अपने काम के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें - Anupamaa के सेट पर क्रू मेंबर की मौत पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह
क्या है सोशल मीडिया पर लोगों का रिस्पॉन्स?
सोशल मीडिया पर लोगों को मिले-जुले कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ इसे अच्छा तो कुछ बुरा मान रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि सिगरेट बट्स से बने टेडी बियर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. अगर सही से सिगरेट बट्स रीसाइकिल नहीं हो पाए तो नुकसान है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह शख्स सच में मेहनत कर रहा है. और साथ में यह भी बता रहे है कि वे कैसे सिगरेट बट्स को टॉक्सिन्स से दूर करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.