डीएनए हिंदी: जब भी बच्चे झूले पर बैठते हैं या किसी पार्क में जाते हैं तो उनका एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल का होता है. झूले देखते ही बच्चों के चेहरे की रौनक बदल जाती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो लोगों को हैरान कर रही है. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची झूले पर अकेली बैठी नजर आ रही है.
आप देखेंगे कि बच्ची के पीछे बैठे लोग चिल्ला रहे हैं. अपनी राइड इंजॉय कर रहे हैं लेकिन इस बच्ची के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं है. न उसके चेहरे पर कोई खुशी है न किसी तरह की हैरानी या गम. वह आराम से इधर उधर देख रही है. ऐसा भी नहीं है कि वह घबराई हुई है. ऐसा लग रहा है न जाने वह कहां खोई है कि उसका ध्यान कहीं और ही है.
यह भी पढ़ें: OMG! डोसे का नाम बदलकर लगा रहे हैं चूना, इतना महंगा तो जिंदगी में नहीं खाया होगा आपने
वीडियो ने कई लोगों का परेशान कर दिया है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बच्ची अकेली क्यों थी ? उसके साथ कोई और क्यों नहीं था ? किसी ने इसे पेरेंटिंग फेल बताया. एक शख्स ने लिखा, मुझे वीडियो देखकर अच्छा नहीं लग रहा क्योंकि मैं केवल देख सकता हूं इस बच्ची की मदद नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: Fact Check: ड्रग्स लेकर तेज रफ्तार से दौड़ा घोड़ा ? आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.