कर्नाटक के स्कूल में छात्रों से साफ कराया गया टॉयलेट, वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

Written By रईश खान | Updated: Dec 28, 2023, 03:55 PM IST

Karnataka Students Clean Toilet

कर्नाटक में पिछले कुछ समय में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने के यह तीसरा मामला है. इससे पहले बेंगलुरु के एक सरकारी स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया था.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक में शौचालय साफ कराने के एक और मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शिवमोग्गा जिले का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद माता-पिता भारी गुस्से में हैं. उन्होंने शिक्षकों को खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हैरानी की बात यह है कि शिवमोग्गा राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा का गृह जिला है. घटना के संज्ञान में आने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने एक रिपोर्ट दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक, मामला कोमारनहल्ली ग्राम पंचायत की सीमा में गुडदा नेरालाकेरे गांव का है. जहां स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कथित तौर पर शौचालय की सफाई करते दिख रहे हैं. यह वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है. लेकिन गुरुवार (28 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

टॉयलेट साफ कराने के ये तीसरा मामला
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बीडीए के छात्र को शौचालय में सिर्फ पानी डालने के लिए कहा गया था. शिक्षकों की तरफ से टॉयलेट के साफ करने के लिए नहीं कहा. बता दें कि कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने के यह तीसरा मामला है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से कई उड़ानें डायवर्ट

पिछले हफ्ते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक सरकारी स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां छात्रों को शौचालय साफ करते देखा गया था. इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने आंद्रहल्ली इलाके में स्कूल के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया था. इस घटना की शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने भी कड़ी निंदा की थी. लेकिन अब खुद के गृह जिले में ऐसी घटना सामने आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.