प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस बार मोदी नहीं बल्कि उनकी कविता सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती जा रही है. आदिवासियों की स्थिति और संघर्षों को दर्शाती हुई इस कविता को उन्होंने 1983 में लिखा था. अब 41 साल बाद इस कविता का नरेंद्र मोदी द्वारा हस्तलिखित अंश सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया है. लोग इसे बेहद शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: Jabalpur सीट पर 27 बरस से जीत के लिए तरस रही है कांग्रेस
आदिवासियों की स्थिति पर लिख डाली कविता
नरेंद्र मोदी ने जिस स्थिति में इस कविता को लिखा था, उसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल साल 1983 में जब वह आरएसएस (संघ) के स्वयंसेवक थे, तो उन्हें दक्षिण गुजरात में स्थित एक हनुमान मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' में आमंत्रित किया गया था. रास्ता काफी लंबा था और दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा था. तभी गांव के रास्ते से गुजरते समय उनकी नजर धरमपुर के आदिवासियों पर पड़ी. वहां के आदिवासी संसाधनों की कमी के कारण कठिनाई भरा जीवन यापन कर रहे थे. उन्होंने देखा कि उनका शरीर काला पड़ रहा था.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: Aurangabad लोकसभा सीट पर बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?
आज भी इन मंदिरों में आदिवासी करते है पूजा
मोदी पहली बार इस दृश्य को अपनी आंखों से देख रहे थे. इस दृश्य को देख वह काफी परेशान हो गए. आदिवासियों के इस संघर्ष को देखकर ही उन्होंने अपने मन में आए भावों को कविता में लिखा था. बता दें कि आज भी गुजरात के धरमपुर स्थित भावा भैरव मंदिर, पनवा हनुमान मंदिर, बड़ी फलिया समेत अन्य कई मंदिरो में आदिवासी समुदाय ही पूजा अर्चना करता है.
'Maruti ki Pran Pratishtha'
In 1983, @narendramodi, then an RSS Swayamsevak, was invited to participate in the 'pran pratishta' of a Hanuman temple in South Gujarat. The drive was long, and no soul was in sight for kilometres at a stretch. On his way to the village, he noticed… pic.twitter.com/LC0AhdkYMX
— Modi Archive (@modiarchive) April 9, 2024
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: Shahdol सीट पर किसका सिंहासन डोलेगा, किसका रहेगा 'सुरक्षित'
देश की उन्नति के लिए उसकी जड़ों का महत्व समझना जरूरी
नरेंद्र मोदी ने कई बार इस बात का जिक्र किया करते हैं कि अक्सर वे अपने जंगलप्रेमी दोस्तों के साथ धरमपुर जंगल का दौरा किया करते थे. यहां वे बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर उनके छोटे-छोटे मंदिर बनाया करते थे. आज उनकी यह कविता एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.