डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के तूतीकोरिन से एक बहुत शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के साथ लोग बहुत ही बुरा बर्ताव कर रहे हैं. ये दो शख्स इन ट्रांसजेंडर लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करते दिख रहे हैं. वीडियो में एक और ट्रांसजेंडर व्यक्ति जमीन पर बैठा हुआ दिख रहा है जिसकी एक आंख सूजी हुई है. दोनों शख्स ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को परेशान कर रहे हैं और फिर इनमें से एक जबरदस्ती ट्रांसजेंडर व्यक्ति के बाल काट देता है. वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों आरोपियों की पहचान करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
वीडियो में मौजूद आरोपियों की पहचान योवा बुबन और विजय के रूप में की गई है. इन दोनों को कालुगुमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. तूतीकोरीन के पुलिस सुपरिटेंडेंट बालाजी सरवाना ने बताया कि दोनों आरोपियों पर IPC की धारा और ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों के एक्ट 2019 के तहत उत्पीड़न, गाली गलौज, मारपीट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: डॉक्टर ने ऑपरेशन कर महिला की आंख से निकाले 23 लेंस
वायरल वीडियो को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ग्रेसा बानो ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में शख्स कहता है कि जो दूसरों से पैसा वसूलते हैं हमें इनके साथ क्या करना चाहिए. पीडितों का आरोप है कि इन दोनों युवकों ने यौन संबंध बनाने के लिए कहा लेकिन मना करने पर आरोपियों ने इनके साथ ऐसा बर्ताव किया. आरोपियों ने इन दोनों ट्रांसजेंडर्स को शहर से निकालने की धमकी भी दी थी. ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: PM से छिपकर क्या खा रहे थे शिवराज? मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए सीएम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.