Bihar: छठ पर्व के दौरान घाट पर दो लोगों ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 01, 2022, 05:11 PM IST

हर्ष फायरिंग करने की यह घटना परिहारा थाना क्षेत्र के किसी छठ घाट का है. यहां घाट पर दो लोगों ने छठ पूजा के मौके पर जमकर फायरिंग की.

डीएनए हिंदी: बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो हाल ही में मनाए गए बिहार के सबसे प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा का है. वीडियो में दो लोग छठ पूजा के मौके पर हर्ष फायरिंग करते हुए दिख नजर आ रहे हैं. त्योहारों व दूसरे अवसरों पर इस तरह हर्ष फायरिंग करने के लिए बेगूसराय जिला प्रशासन की तरफ से मनाही की गई है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके बाबजूद यह घटना होना प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘पापा की परी’ ने खड़े ट्रक में ठोक दी स्कूटी, देखते रह गए लोग

मीडिया रिपोर्ट्स में यह वीडियो बिहार, बेगूसराय के परिहारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हर्ष फायरिंग करने की यह घटना परिहारा थाना क्षेत्र के किसी छठ घाट पर हुई. दो लोग छठ पूजा स्थल के नजदीक किसी टेंट में बंदूक लहराते और फायरिंग करते दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच पूरी होने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन इलाके में हर्ष फायरिंग की इन घटनाओं से बेहद परेशान है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे लोग, वीडियो देख यूजर्स ने काट दिया बवाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.