डीएनए हिंदी: बैंकॉक एयरपोर्ट पर दो महिलाओं को 109 जानवरों के साथ गिरफ्तार किया गया. मामला 27 जून का है. इस महिला ने इन जानवरों की तस्करी के लिए इन्हें अपने लगेज में छिपाया हुआ था. थाईलैंड के नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ और प्लांट कन्जर्वेशन डिपार्टमेंट ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि महिला ने दो सूटकेस में इन जानवरों को छिपाया हुआ था. जब सूटकेस स्कैनिंग मशीन में गया तो पता चला कि उसमें white porcupines, two armadillos, 35 turtles, 50 lizards and 20 snakes थे.
ये सूटकेस दो महिलाओं नित्या राजा और जकिया सुल्ताना इब्राहिम के थे. वे चेन्नई के लिए फ्लाइट लेने वाली थीं. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर Wildlife Conservation and Protection Act of 2019, the Animal Disease Act of 2015 and the Customs Act of 2017 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2022 Kab Ayega? इस दिन खत्म होगा इंतजार, जानें पूरी डिटेल
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि महिलाएं इन सभी जीवों को क्यों लेकर जा रही थीं. साल 2019 में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. एक शख्स अपने लगेज में एक महीने के शर के बच्चे को लेकर जा रहा था.
यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: शरीर पर गहरे जख्म के निशान, 7-8 बार वार, सामने आई कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.