Lockdown: दुनिया तल रही थी जलेबियां इन भाई साहब ने घर बैठे बना डाला हवाई जहाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 27, 2022, 01:21 PM IST

लॉक डाउन के दौरान एक तरफ जहां लोग अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करने में बिजी थे वहीं इन साहब ने अपने घर में बैठकर प्लेन बना डाला.

डीएनए हिंदी: लॉक डाउन के बाद वेकेशन पर जाना कोई लोगों के लिए एक बड़ी लग्जरी था. लंबे समय बाद जब कुछ राहत हुई और ट्रैवल बैन हटा तो  सबकी बांछें खिल गईं लेकिन टिकटों के दाम इतने बढ़ गए कि पूछिए मत. लॉकडाउन के बाद कमाई शुरू हुई तो एयर टिकट, बस टिकट सभी के दामों में उछाल आया लेकिन फिर भी लोगों ने प्लानिंग की और यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया. अब एक तरफ वो थे जिन्होंने बचत के पैसे लगाकर वैकेशन इंजॉय की तो वहीं एक शख्स ऐसे थे जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना खुद का प्लेन ही बना डाला.

एक तरफ जहां लोग लॉकडाउन में खाने पका रहे थे. नई चीजें सीख रहे थे इन्होंने एक 4 सीटर प्लेन बनाया. अशोक ने 18 महीने के समय में यह प्लेन बनाकर तैयार किया. वह जोहानसबर्ग से अपने प्लेन के लिए एक असेंबली किट लेकर आए थे. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर को ही वर्कशॉप बना डाला और करीब 1.8 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लेन तैयार किया. अशोक ने इस प्लेन का नाम अपनी बेटी दिया के नाम पर रखा है. यह प्लेन यूके सिविल एविएशन अथॉरिटी की देखरेख में बना. इसलिए इसमें किसी टेक्निकल कमी की थो कोई गुंजाइश नहीं थी.

यह भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर खाना डिलिवर करता है Zomato Boy, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

अशोक के पास पायलट लाइसेंस भी है. उन्होंने कहा यूके में एयरक्राफ्ट किराये पर लेना काफी महंगा है इसलिए उन्होंने अपना ही तैयार कर लिया. फोर सीटर एयर क्राफ्ट मुश्किल ही मिलते हैं और जो मिलते भी हैं वे काफी पुराने होते थे लेकिन खुद का एयरक्राफ्ट एक शानदार एक्सपीरियंस है.

यह भी पढ़ें: मुर्गी के अंडे समझकर दो Golf Ball निगल गया सांप, स्पेशल टेक्नीक की मदद से बची जान  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content