डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का अनुभव विस्तारा एयरलाइंस के साथ काफी खराब रहा है. उन्होंने फ्लाइट में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने और गंदगी फैले होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री लंदन से भारत लौट रहे थे. हालांकि, उन्होंने लिखा कि सफर काफी अच्छा रहा. एयरलाइंस की सेवाओं के लिए नाराजगी जताने के साथ ही उन्होंने एयरलाइन को नसीहत भी दी है. उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया रिएक्शन की भरमार आ गई है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने बिस्कुट का टुकड़ा, पानी की बोतल की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ऐसा देखना निराश करने वाला है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट के रिएक्शन में एयरलाइंस के साथ अपने खराब अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,'कल रात लंदन से दिल्ली के लिए एयर विस्तारा से उड़ान भरी. अच्छा नया, साफ-सुथरा 787 विमान. फ्लाइट काफी अच्छी रही और कोई परेशानी नहीं हुई. हालांकि, सर्विस और केबिन की हालत से मैं दुखी हूं. आधा खाया खाना और गंदगी विजिटर्स का स्वागत करने के लिए और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उड़ानों के साथ मुकाबला करने का अच्छा तरीका नहीं है.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग में डिसअपॉइंटेड भी लिखा है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच मोदी सरकार ने 2 रुपये सस्ता किया भारत आटा, जानिए अब क्या हुई कीमत
यूजर्स ने शेयर किए अपने अनुभव
राजीव चंद्रशेखर के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने भी अपने अनुभव शेयर किए हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि वह उनकी बहन अमेरिका से भारत आ रही थी जब फ्लाइट में सभी यात्रियों को हेडफोन नहीं मिला. कई बार मांगने के बाद भी क्रू मेंबर्स ने मदद नहीं की थी. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा कि भारतीय एयरलाइंस कंपनियां बड़ी नामचीन विदेशी एयरलाइंस का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं क्योंकि इसमें साफ-सफाई और सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जाता है.
एयरलाइंस की ओर से नहीं दिया गया अब तक कोई जवाब
केंद्रीय मंत्री की शिकायत के बाद भी अब तक एयरलाइंस की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरलाइन कंपनी को भी टैग किया है. अब तक डीजीसीए की ओर से भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. हालांकि, इस प्रकरण ने एक बार फिर एयरलाइंस कंपनियों की लापरवाही को सामने ला दिया है. पहले भी फ्लाइट में साफ-सफाई नहीं होने को लेकर अलग-अलग एयरलाइंस की शिकायत आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कब होगी बारिश और प्रदूषण से राहत मिलेगी, जानें मौसम विभाग का अपडेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.