डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपको उत्तर प्रदेश की खटारा बसों के वीडियो अक्सर ही दिखाई दे जाते होंगे. यूपी रोडवेज बसों के ड्राइवर भी खूब जुगाड़ लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उन्नाव से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. ये बस बीघापुर-रायबरेली रूट की बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर खस्ताहाल रोडवेज बस व्यवस्था की पोल खुलती रहती है. सरकार के कई तरह के दावों के बाद भी यूपी की रोडवेज बसों की हालत नहीं सुधर रही है. उसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो है. इस वीडियो को देखकर आप अपने माथा पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. वायरल वीडियो में बस को चलाने के लिए ड्राइवर ने अनोखा जुगाड़ लगाया है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli हुए आउट तो टूटा अनुष्का का दिल, रिएक्शन हो गया वायरल, देखें वीडियो ड्राइवर ने लगाया अनोखा जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोडवेज के ड्राइवर ने बस का गियर कपड़े से बांधकर एक यात्री को पकड़ाया है. जो उसे अपनी ओर खींचकर बैठा है. ड्राइवर बस चला रहा है. इस बस में यात्री भी बैठे हुए हैं. बस में सवार एक यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: जिससे थी कांटे की टक्कर उसी 'दुश्मन' के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे Virat Kohli, देखें वीडियो
वायरल वीडियो पर लोग उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं. @GaurangBhardwa1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके साथ लिखा गया कि गियर यात्री ने पकड़ रखा है, ऐसा एडवेंचर भारत में ही मिल सकता है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 18 सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. वीडियो पर कुछ लोगों ने लिखा कि सरकार के काम का उत्तम उदाहरण तो वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि क्या यही डबल इंजन की सरकार का विकास है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.