माना आजकल ऑनलाइन का जमाना चल रहा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शादी भी ऑनलाइन हो सकती है. हैरान मत होइए ऐसा मामनला यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है. इस मामले में एक भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन शादी की. अब ऐसा करने के पीछे की वजह क्या थी. आइए इस अनोखी शादी के पूरे मामले को समझते है.
इस वजह से करना पड़ा ऑनलाइन निकाह
दरअसल जौनपुर में बीजेपी पार्षद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे की शादी लाहौर में तय की थी, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया. इसलिए दोनों की शादी ऑनलाइन कराई गई. जिस लड़की से तहसीन शाहिद ने अपने बडे़ बटे का निकाह तय किया था उसका नाम अंदलीप जहरा है. जहरा लाहौर में रहती है.
ऐसी बन गई परिस्थिति
तहसीन का कहना है कि हमने वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के वजह से दूल्हे को वीजा नहीं मिला. इस बीच दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गई और उन्हें पाकिस्तान में ही आईसीयू में भर्ती कराया गया. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए शाहिद ने शादी समारोह ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- UP: महिला कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, 50 मीटर दूर पड़ा था सिर, पुलिस ने पति और बहनोई को किया गिरफ्तार
हैदर को अपनी बेमग से मिलने की उम्मीद
अंदलीप जहरा के सौहर हैदर ने उम्मीद जताई कि उसकी पत्नी को बिना किसी परेशानी के भारतीय वीजा मिल जाएगा. बीजेपी पार्षद की शादी में एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिशू और अन्य नेता शामिल हुए. उन्होंने दूल्हे के परिवार को बधाई भी दीं. दोनों ही तरफ से मौलवियों ने इस निकाह को पूरा कराया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.