डीएनए हिंदी: कोर्ट रूम में आम तौर पर जोरदार बहसें और दलीलों की वीडियो लोगों तक आती है. हालांकि यूपी के सहारनपुर के फैमिली कोर्ट रूम से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. कोर्ट रूम में एक महिला अचनाक ही जमीन पर लोट-लोटकर नागिन डांस करने लगती है. उसे इस तरह से नागिन डांस करते देखकर हर कोई हैरान रह गया और आसपास भीड़ जमा हो गई. वकील और वहां मौजूद पुलिसकर्मी महिला को ऐसा करते देखकर हर कोई हैरान रह गया. हालांकि थोड़ी देर बाद महिला ने खुद ही अपना डांस बंद कर दिया और बैठ गई. अब तक यह नहीं पता चला है कि नागिन डांस करने वाली महिला ने आखिर ऐसा क्यों किया था.
फर्श पर करने लगी जोरदार नागिन डांस
यह वीडियो ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की है. महिला फर्श पर लेटकर नागिन जांस करने लगी और इस दौरान वह मुंह से सांप की तरह फिस्स...फिस्स अवाज भी निकालते दिख रही थी. इस नागिन जांस को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और कुछ लोगों ने तो उसे रोकने की भी कोशिश की. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि महिला को शादी में डांस करने का काफी अनुभव होगा तो किसी औऱ ने कहा कि शायद अचानक ही डांस का भूत चढ़ गया.
यह भी पढ़ें: यहां जीभ से चाटकर महिलाओं की सैंडल साफ करते हैं पुरुष, गुलाम जैसी है जिंदगी
सहारनपुर की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, महिला किसी विवाद के मामले में कोर्ट रूम में आई थी और शुरुआत में वह चुपचाप बैठी थी. इसके बाद वह खड़ी हुई और अचानक ही जमीन पर लोट-लोटकर नागिन डांस करने लगी. उसे ऐसा करत देखकर आसपास सारे लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों को लगा कि महिला को शायद कोई मानसिक परेशानी है और इस वजह से ऐसा कर रही है. इस दौरान कोर्ट रूम में मौजूद जज भी यह सब देखकर हैरान रह गए और नाखुशी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें: उबर ड्राइवर बनकर आया हथियारबंद किडनैपर, हेल्प नोट ने बचाई महिला की जान
मुकदमे की सुनवाई के दौरान किया तमाशा
बताया जा रहा है कि जिस समय महिला ने नागिन डांस कर हंगामा शुरू कर दिया उस वक्त कोर्ट रूम में एक मामले की सुनवाई चल रही थी. जिरह के दौरान अचानक महिला फर्श पर लेट गई और मुंह से सांप जैसी आवाज निकालने लगी थी. यह सब देखकर थोड़ी देर के लिए सुनवाई रोकनी पड़ी और महिला के आसपास पूरी भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि थोड़ी देर बाद उसने खुद ही अपना नागिन डांस बंद कर दिया और किनारे में बैठ गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.