एलन मस्क के स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स से संबंधित एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल इस स्पेस एजेंसी के छठे स्टारशिप के टेस्ट फ्लाइट की समुद्र में लैंडिंग हुई है. इस लैंडिंग के दौरान एक धमाका भी देखने को मिला है. दरअसल ये सुपर रॉकेट मेक्सिको की खाड़ी में गिरते हुए लैंड किया है. एलन मस्क के स्पेसएक्स का नाम पूरी दुनिया में सबसे टॉप के स्पेस एजेंसी में शुमार है.
वीडियो हो रहा वायरल
इस सुपर रॉकेट का लैंड करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बताते चलें कि स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट का नाम एक साथ स्टारशिप के तौर पर भी लिया जाता है. इससे पहले स्पेस एक्स के ही के पांचवें स्टारशिप ने कामयाबी की नयी इबारत लिखी थी. वो मिशन पूरी तरह से अपने उद्देश्य को सफल रहा था.
समुद्र में हुई लैंडिंग
इस सुपर रॉकेट को टेस्ट में बूस्टर के तौर पर लॉन्च किया गया था. साथ ही इसके बूस्टर को करने वापस लॉन्चपैड पर ही कैच करना था. लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इसे समुद्र में गिराकर लैंड कराया गया है. इसको भारतीय समय के मुताबिक़ सुबह 3.30 बजे छोड़ा गया था. इसकी लांचिंग टेक्सास में स्पेसएक्स से हुई थी. प्रारंभिक दौर में इसका टेकऑफ़ सही तरीक़े से हुआ था. लेकिन तकनीकी ख़ामियों के चलते ये अपने गंतव्य से डाइवर्ट होने लगा, जिसके बाद इसे समुद्र में लैंड कराया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.