जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा दी ऑटो, ऐसी तरकीब देख हैरान हुए लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 04, 2023, 06:12 AM IST

Viral Video Grab

Delhi Auto Viral Video: दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए ऐसी टेक्नीक लगा दी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या से हर कोई परेशान होता है. कई बार लोग घंटों तक जाम में ही फंसे रह जाते हैं. रविवार को दिल्ली के संगम विहार के पास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया तो एक ऑटो ड्राइवर ने एक ऐसी तरकीब निकाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस ऑटो ड्राइवर ने अपना ऑटो फुटओवर ब्रिज पर ही चढ़ा दिया. अब इसका वीडियो खूब चर्चा में है.

हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर लंबा जाम लगा हुआ था. ऐसे में सभी लोगों की तरह एक ऑटो ड्राइवर भी इस जाम में फंसा हुआ था. ऑटो ड्राइवर को लगा कि अब यहां पर ज्यादा समय लग जाएगा तो उसने एक ऐसा काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कुछ लोग मजेदार कमेंट करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें- एलन मस्क की बेटी ने आंटी से कहा था, 'मैं ट्रांसजेंडर हूं ये पापा को मत बताना'

ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि ऑटो ड्राइवर ने पैदल चलने वाले फुट ओवर ब्रिज पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. ब्रिज के जरिए वह दूसरी तरफ जाने की कोशिश करने लगा. वीडियो में यह भी देखा गया कि ड्राइवर की खतरनाक हरकत देखकर आसपास के लोग हैरान हो गए. मुश्किल से ओवर ब्रिज पर गाड़ी चला रहे ऑटो ड्राइवर का 15 सेकंड का वीडियो अब खूब देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आपदा में अवसर, सड़क पार करवाकर पैसे कमाने लगा ये आदमी, देखें वीडियो

पुलिस ने लिया एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ऑटो ड्राइवर और पीछे से धक्का देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर का नाम अमित है और वह संगम विहार का ही रहने वाला है. डीसीपी साउथ में इस मामले में बताया कि ऑटो को डीपी एक्ट की धारा - 66 के तहत जब्त कर लिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Social Media News viral video news delhi news delhi viral video