UP: नशे में धुत पुलिसवालों के बीच सड़क पर ही चले लात-घूसे, वीडियो बनाने के लिए जुट गई भीड़

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2022, 11:03 AM IST

वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच सड़क पर ही लात-घूसे चलने लगे.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पुलिस वालों को आपस में लात-घूसे चलाते हुए देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना यूपी के जालौन की है. यहां नशे में धुत एक सिपाही और होमगार्ड किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. इसके बाद तो दोनों ने बीच सड़क पर ही पुलिस की सरकारी जीप खड़ी की और फिर करीब आधे घंटे कर जमकर मारपीट चली. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DNA Hindi (@dnahindi)

 

आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह एक-दूसरे को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं और वहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य सिपाही दोनों को शांत कराने की कोशिश करता रहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें- अजब-गजब शौक: नवाब ने कुत्ते की शादी में खर्च किए थे करोड़ों, मौत पर होता था राष्ट्रीय शोक

वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच सड़क पर ही लात-घूसे चलने लगे. दो लोगों को खाकी पहने इस तरह आपस में लड़ते देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. 

इधर, जैसे ही यह वीडियो पुलिस विभाग में ऊपर तक पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही धर्मवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. इसके अलावा घटना में शामिल होमगार्ड जवान सुनील कुमार की भी कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी है ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! बेटी नहीं कर पाती थी टॉप, मां ने टॉपर बच्चे को जहर देकर मार डाला  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.