डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर अचानक से जाम लग गया. यहां पर बीच सड़क पर एक ट्रक रुक गया था. जब पुलिस ने पास जाकर देखा तो ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर नीचे उतर कर खड़े थे. ऐसे में पुलिस ने दोनों से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ट्रक में एक बड़ा सा अजगर चढ़ गया है. पुलिसवालों ने अपनी जान पर खेलकर अजगर का रेस्क्यू किया, इसके बाद अजगर को वन विभाग को सौंप दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के परी चौक की है, जहां शुक्रवार की सुबह ट्रक ड्राइवर रामबाबू और खलासी रवि ट्रक से अचानक कूद गए. उन्होंने बताया कि उन्हें केबिन के अंदर एक अजगर आते हुए दिखाई दिया. वह देखते ही चिल्लाने लगे और ट्रक छोड़कर नीचे खड़े हो गए. बताया जा रहा है कि दिल्ली के नरेला से प्लास्टिक का दाना भरकर ग्रेटर नोएडा के कसाना स्थित एक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: बाइक मैकेनिक, कुली के बाद अब बढ़ई बने राहुल, यहां जाकर सीखा आरी चलाना
पुलिस ने वन विभाग की टीम को किया कॉल
पुलिस ने वन विभाग की टीम को कॉल किया लेकिन वहां से मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने अजगर को रस्सी के सहारे किसी तरह से ट्रक के केबिन से बाहर निकाला और बारे में भरने की कोशिश की. पुलिस ने जैसे ही अजगर को बोरी में भरने की कोशिश की तो वह पास खड़ी एक मोटर साइकिल में जा घुसा. परी चौक के चौकी प्रभारी देवेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने अजगर के पिछले हिस्से पर रस्सी बांधी थी. उसे खींचकर मोटर साइकिल से निकालने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन रस्सी फिसलने की वजह से अजगर मोटरसाइकिल से बाहर नहीं आ रहा था.
यह भी पढ़ें: हजारों की भीड़ में अचानक पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस
पुलिस ने नहीं हारी हिम्मत
मोटरसाइकिल पर लिपटा हुआ अजगर काफी मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकल रहा था लेकिन पुलिस वालों ने हार नहीं मानी. अपनी जान की बाजी लगाकर पुलिसवालों ने लोगों की जान बचाई. पुलिस ने बताया कि इस दौरान अजगर पर तैलिया फेंककर यह जानने का प्रयास किया गया कि वह कितनी तेजी से किसी पर वार कर सकता है. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर बोरी में भर दिया. पुलिस ने बताया कि अजगर करीब 50 से 60 किलो वजन का है. जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए