स्टंट कर रहा था YouTuber, पुलिस पड़ गई पीछे, सुपरबाइक हो गई सीज, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 05:10 PM IST

यूट्यूबर की बाइक सीज.

सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग जान की बाजी लगा रहे हैं. ऐसे ही एक यूट्यूबर की कहानी सामने आई है.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में एक स्टंटबाज यूट्यूबर को पुलिस ने जमकर लताड़ लगाई है. यूट्यूबर की बाइक पुलिस ने सीज कर ली है और उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. यूट्यूबर ने अपनी स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, नाराज पुलिस ने उसे धर दबोचा है. सोशल मीडिया पर अब इन्फ्लुएंसर के माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में यूट्यूबर माफी मांगते नजर आ रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने लिखा, 'बाइक पर व्लॉगर द्वारा रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी कर वीडियो बनाया और Likes व Subscribers बढ़ाने के लिए Youtube पर पोस्ट किया. देहरादून पुलिस ने बाइक सीज़ कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज. यू-ट्यूबर ने माफी मांगते हुए, आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.' 

इसे भी पढ़ें- Great Dane Dog ने 27 घंटे में दिया 21 पिल्लों को जन्म, सुपर मॉम ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पीछे पड़ गई पुलिस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में शख्स कह रहा है कि पुलिस पीछे पड़ गई है, यहां से निकल. थोड़ी देर बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस उसे माफी मांगने के लिए मजबूर करती है. यूट्यूबर वादा दोहराता है कि वह भविष्य में ऐसे स्टंट नहीं करेगा. उसने लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.