सात फेरे से पहले धरने पर बैठ गया दूल्हा, मांग भरने के लिए रखी ये शर्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 07, 2022, 08:17 AM IST

धरने पर बैठा दूल्हा. (तस्वीर- Twitter/INC)

Viral News: उत्तराखंड में एक दूल्हे ने शादी से पहले कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो जा रहे हैं. जानिए पूरा मामला.

डीएनए हिंदी: मिलन अभी आधा-अधूरा है, वाला गाना सुना है आपने. जिन लोगों की शादी होने वाली होती है, उनके एक्साइटमेंट का लेवल कुछ ऐसा ही होता है. दूल्हे की कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे और फटाफट अपने जीवनसाथी से मुलाकात कर ले. उत्तारखंड का एक दूल्हा जरा हटकर निकला. उसने शादी में जाने से पहले धरने पर बैठने का रास्ता चुन लिया. उसने ऐसा संदेश दिया कि लापरवाह प्रशासन सोचने के लिए मजबूर हो जाए. 

उत्तराखंड के काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग की हालत बेहद खराब है. यहां बीते महीने भूस्खलन हुआ था और सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे. अब अपनी शादी वाले दिन तो दूल्हा राजा ही होता है, राजा को यह बात नागवार गुजरी. कुछ लोग अच्छी सड़क दुरुस्त कराने की मांग लेकर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे थे, तभी दूल्हे की नजर उन पर गई. दूल्हे ने तय किया कि शादी तो बाद में कर लेंगे पहले धरने पर बैठ जाते हैं. दूल्हा, दुल्हन के घर बारात लेकर जाने से पहले सड़क पर ही धरना देने के लिए बैठ गया. दूल्हे ने कहा कि यहा के लोग परेशानी से जूझ रहे हैं और सरकार को रत्तीभर परवाह नहीं है. 

Noida Jaguar Accident: तेज रफ्तार जैगुआर कार से स्कूटी की भयानक टक्कर, हादसे में हुई लड़की की मौत

देखें दूल्हे का वायरल वीडियो
 

जहां लोग अपनी शादी में जल्दी से जल्दी पहुंचना चाहते हैं वहीं इस दूल्हे ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर लोग की हंसी नहीं रुक रही है. कुछ लोग दूल्हे के सामाजिक मैसेज देने के तरीके की तारीफ भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने दूल्हे के धरने पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

लूडो में पति के पैसे हारने पर महिला ने खुद को लगाया दांव पर, मकान मालिक के साथ खेल रही थी जुआ

क्या बोली पब्लिक?

दूल्हे के वीडियोज देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यार, ऐसा कौन करता है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे दूल्हे से भगवान बचाए तो कुछ लोग दूल्हे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Uttarkhand Trending Viral video Social Media groom