खूंखार नहीं कलाकार है ये Pitbull, जीभ से बनाता है जबरदस्त पेंटिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2022, 05:09 PM IST

Van Gogh Dog

उत्तरी कैरोलिना में एक ऐसा कुत्ता है जो अपनी जीफ से ही पेंटिंग बना दिया करता है. उसकी इस एक्टिविटी से लोग हैरत में हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों ऐसी चीजें देखने को नजर आ जाती है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. एक कुत्ता इन दिनों चर्चा में हैं, जिसकी एक ही कान है लेकिन वह बेहद शानदार पेंटिंग बनाता है. क्योंकि जाहिर है पेंटिंग के लिए तो आंख की जरूरत होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कुत्ता कैसे पेंटिंग बनाता होगा? तो आपको बता दें कि वान गाग नाम का यह कुत्ता अपनी जीभ से ही पेंटिंग बना देता है.

कुत्ते को उत्तरी कैरोलिना में डॉगफाइटिंग रिंग घायल अवस्था में लाया गया, बाद में कुत्ते का एक कान काटना पड़ा. लेकिन यह एक कलाकार के रूप में लोगों के सामने आया.

ये भी पढ़ें - Viral Video: नारियल तोड़ने की ये टेक्नीक है बेजोड़, पहले सीखिए...फिर कहिएगा थैंक्यू

एक बार कुत्ते को उसके केयरटेकर ने एक ऐसे जगह पर रख दिया, जहां आस पास पीनट-बटर फैला हुआ प्लासिट का बैग था. पास ही उसके पेंटिंग रखी थी, जिसपर कुत्ता पीनट-बटर को चाटते हुए शानदार डिजाइन बना डाला. कुत्ते की इस एक्टिविटी से हर कोई हैरान थे.

ये भी पढ़ें - कुत्ते ने दिया बकरी के बच्चे को जन्म! नजारा देख हैरत में हैं लोग

एक कान वाले कुत्ते के पेंटिंग को पहले एक कला प्रदर्शनी में पैसे जुटाने और उसके लिए एक नया घर खोजने के लिए रखा गया. हालांकि, गैलरी शो में सिर्फ दो लोग ही पहुंचे. मगर बाद में लोगों से कुत्ते के इस आर्ट को बहुत प्यार और प्रचार मिला और लगभग 30 पेंटिंग बेचकर औसतन 40 डॉलर (लगभग 3,314 रुपये) जुटाए गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.