डीएनए हिंदी: तिरुपति - सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक यात्री ने बीड़ी जलाई तो कोहराम मच गया. यात्री की हरकत की वजह से ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. यह मामला ट्रेन संख्या 20702 के सी - 13 डिब्बे का है . यात्री के धूम्रपान करने की सूचना लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दक्षिण मध्य रेलवे जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने इस मामले में बताया कि एक अनधिकृत यात्री तिरुपति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो गया था. वह C-13 के शौचालय में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. शौचालय में ही यात्री बीड़ी पीने लगा, जिसकी वजह से शौचालय में मौजूद एरोसोल फायर एक्सटिंग्विशर सक्रिय हो गया. कुछ देर में ही ट्रेन में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi: एएसआई का ज्ञानवापी परिसर में सर्वे, जानें तहखानों और गुंबदों की तलाशी में क्या मिला?
अलार्म बजने के बाद निकलने लगा धुआं
अलार्म बजने के कुछ देर बाद ही एरोसोल ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुंआ निकलने शुरू कर दिया. जिसकी वजह से डिब्बे में यात्री पूरी तरह से घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. जिसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दी गई, जल्द ही ट्रेन को रोक दिया गया. जिसके बाद रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ पहुंची, शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को खिड़की तोड़कर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बड़ा दांव, राजस्थान में OBC को 27 पर्सेंट आरक्षण
घटना पर अधिकारी ने दी ऐसी जानकारी
मंडल रेल प्रबंधक विजयवाड़ा ने बताया कि धूम्रपान का पता चलने पर फायर अलार्म खुद ही सक्रिय हो जाता है. उस यात्री को नेल्लोर में आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है. रेलवे अधिनियम के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि आरोपी बिना टिकट के यात्रा कर रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है और धुआं काफी ज्यादा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.