वाराणसी एयरपोर्ट पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा इस भाषा में हुई अनाउंसमेंट, सुनकर लोग रह गए हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 11:34 AM IST

इस नई शुरुआत की तारीफ करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यह अच्छी पहल है, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा होना चाहिए.

 डीएनए  हिंदी: आने वाले दिनों में आप जब भी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाएंगे तो आपको वहां संस्कृत में अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी. जी हां वाराणसी एयरपोर्ट पर कोविड-19 की गाइडलाइन्स से जुड़ी अनाउंसमेंट संस्कृत में भी की जाएंगी. इसकी शुरुात एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की है.

फिलहाल सभी तरह की अनाउंसमेंट हिंदी और इंग्लिश में की जाती हैं लेकिन 17 जून से तीसरी भाषा में अनाउंसमेंट की शुरुआत हुई. अब इस एयरपोर्ट पर आपको हिंदी और इंग्लिश के बाद संस्कृत में भी जानकारी मिलेगी.

एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि इसकी शुरुआत इस संस्कृत भाषा को सम्मान देने के लिए की गई है. अनाउंसमेंट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इस क्लिप को इंटरनेट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे लंबे हैं इस बकरी के कान, यकीन नहीं तो देखें वीडियो

एक यूजर ने लिखा, यह बहुत अच्छी शुरुआत है. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही होना चाहिए. वहीं एक यूजर इस पर सवाल खड़े करता नजर आया. उसने लिखा, संस्कृत क्यों? भोजपुरी क्यों नहीं? जो कि वाराणसी की नेटिव भाषा है.

यह भी पढ़ें: Kashmir के मैथ्स टीचर ने बनाई घाटी की पहली सोलर कार, बनना चाहते हैं अगले 'Elon Musk'  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Viral News in Hindi viral news viral content