अवैध कब्जा हटवाने पहुंची थीं नायब तहसीलदार, कोर्ट आर्डर मांगने पर लड़की को जड़ दिया थप्पड़

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 07:16 PM IST

Naib Tehsildar Prachi Kesarwani

Video Viral: कब्जा हटाने के लिए टीम के साथ पहुंची नायब तहसीलदार को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वह सभी इसका विरोध करने लगे. आइए जानते हैं कि आगे क्या हुआ?

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जमीन पर कब्जा हटवाने पहुंचीं नायब तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा. जिसमें उन्होंने कोर्ट का ऑर्डर मांगती एक लड़की को थप्पड़ मार दिया. लड़की को थप्पड़ मारने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. वहां पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीष्मपुर गांव का है. इस गांव के नंबर 593 का सरकारी दस्तावेज में आबादी दर्ज है, इस जमीन पर गांव के कई लोगों ने मकान बनवा लिया है. वहीं, आबादी के बगल में स्थित आराजी नंबर 610 पर गांव के ही एक व्यक्ति की भूमधरी जमीन है. इन जमीनों पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कई थानों की पुलिस लेकर पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ें- केरल का बदलेगा नाम, विधानसभा से प्रस्ताव पास, ये होगा नया नाम

नायब तहसीलदार और टीम को देखते ही इकट्ठा हो गए लोग 

कब्जा हटाने के लिए टीम के साथ पहुंची नायब तहसीलदार को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वह सभी इसका विरोध करने लगे. इस बीच भीड़ में से निकली एक लड़की ने महिला अधिकारी से तीखी नोकझोंक की. इसके साथ ही कोर्ट से मिली आदेश की कॉपी मांगने लगी. इसके बाद तहसीलदार आग बबूला हो गईं और उन्होंने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

इसे भी पढ़ें- BJP की महिला सांसदों ने लगाए गंभीर आरोप, 'राहुल गांधी ने संसद में दी फ्लाइंग किस'

आक्रोशित हो गए ग्रामीण 

लड़की को थप्पड़ मारने की घटना देख वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वह सभी नायब तहसीलदार का पीछा करने लगे. ग्रामीणों का आक्रोश देख नायब तहसीलदार सहित पूरी टीम वापस लौट गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे. ऐसे में नायब तहसीलदार ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आधा अधूरा है. इसके साथ उन्होंने ग्रामीणों पर अभद्रता और बदतमीजी करने का आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर एसडीएम राजातालाब द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.