डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बीते सोमवार को राज्यसभा के सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का आखिरी दिन था. इस मौके पर आप सांसद उपराष्ट्रपति को विदाई भाषण देते नजर आए. अपने भाषण में राघव चड्ढा ने कहा, 'जैसे लोगों को अपना पहला प्यार हमेशा याद रहता है, वैसे ही आप भी मुझे हमेशा याद रहेंगे.' आप सांसद की इस बात पर उपराष्ट्रपति ने जो जवाब दिया, उसे सुनने के बाद तो पूरे सदन में ठहाकों की आवाज गूंजने लगी. वेंकैया नायडू की बात सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो में आप राघव चड्डा को बड़ी ही विनम्रता के साथ सदन में अपनी बात रखते हुए सुनेंगे. वे कहते हैं, 'हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद रहता है. स्कूल का पहला दिन, पहला स्कूल प्रिंसिपल, पहली टीचर, पहला प्यार. वैसे ही मैं आपको अपने पहले अध्यक्ष के रूप में हमेशा याद रखूंगा.'
यह भी पढ़ें- सीधी दीवार पर सरपट दौड़ती नजर आईं बकरियां, वीडियो देख आप भी पूछेंगे- कहां गया ग्रैविटी का नियम?
इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपना भाषण पूरा किया, तभी सभापति वेंकैया नायडू ने उनसे ठिठोली कर दी. उपराष्ट्रपति ने हल्के अंदाज में सांसद से पूछा, 'राघव, मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है ना? एक बार, दूसरी बार, तीसरी बार... ऐसा होता है... नहीं ना.... पहला प्यार ही होता है ना?' बस फिर क्या था, उपराष्ट्रपति के इतना कहते ही सदन में मौजूद अन्य लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे.
यहां देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि कैसे उपराष्ट्रपति की टिप्पणी सुनने के बाद खुद राघव चड्ढा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि, बाद में उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि 'मेरे पास इतना अनुभव नहीं है सर लेकिन यह अच्छा है.' तब उपराष्ट्रपति ने मुस्कुराते हुए फिर कहा, 'हां! पहला प्यार अच्छा होता है, वही प्यार हमेशा रहना है, जिंदगी भर'.
यह भी पढ़ें: भीख मांग-मांगकर इकट्ठे किए 50 लाख, खरीदना चाहता है हेलीकॉप्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.