डीएनए हिंदी: Viral Video- आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसका दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शहर के एक चौराहे पर ऑटो रिक्शा चालक और एक ट्रक ड्राइवर की हाई स्पीड दर्जन भर स्कूली बच्चों की जिंदगी-मौत का सबब बन गई है. स्कूली बच्चों से भरे ऑटो रिक्शा को चालक तेज गति में भगाकर चौराहा पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरी सड़क से उससे भी ज्यादा तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो रिक्शा उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरा और सड़क पर चारों तरफ घायल बच्चे बिखर गए. बुधवार सुबह हुआ यह हादसा चौराहे पर लगे सर्विलांस कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है, जिसे देखकर लोग खौफजदा हो रहे हैं. हादसे में घायल 8 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक लड़की की सिर में चोट के कारण हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हादसे की FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
ट्रक और ऑटो, दोनों ही जल्दबाजी में थे
यह हादसा विशाखापट्टनम के संगम सरत थिएटर के करीब एक चौराहे पर हुआ है. हादसे के बाद सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि चौराहे पर डायमंड पार्क रोड की तरफ से तेज गति से आ रहा ऑटो अंबेडकर स्टैचू रोड की तरफ जा रहा था, जबकि उसी दौरान रेलवे स्टेशन रोड की तरफ से भी चौराहे पर करीब 100 किमी प्रति घंटा की गति से एक ट्रक आ रहा था. सुबह का समय होने के कारण चौराहा पूरी तरह खाली दिख रहा था. इस कारण ट्रक और ऑटो, दोनों ही चौराहे को तेजी से पार करने की कोशिश में थे. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के चौराहा पार करते समय तेज गति से आए ऑटो ने उसकी साइड में सीधी टक्कर मार दी. ट्रक से टकराते ही ऑटो रिक्शा छिटककर कई फीट दूर चौराहे के दूसरे कोने में पहुंच गया और उसमें बैठे 5 स्कूली बच्चे सड़क पर घायल हालत में बिखर गए, जबकि 3 बच्चे ऑटोरिक्शा के अंदर ही फंस गए.
एक घायल बच्ची की हालत गंभीर, सिर का करना पड़ा है ऑपरेशन
आसपास के लोगों ने दुर्घटना देखकर तेजी से बच्चों को उठाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन बच्चों को मामूली चोट के कारण प्राथमिक चिकित्सा देकर घर भेज दिया गया, जबकि 5 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. घायलों में चार लड़के और चार लड़कियां हैं. सभी बच्चे बेथेनी स्कूल के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. घायलों में एक लड़की की हालत ज्यादा गंभीर है, जिसके सिर में गंभीर चोट आई हैं. कॉरपोरेट हॉस्पिटल में लड़की के सिर का ऑपरेशन किया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. ऑटोरिक्शा चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे भी काफी चोट आई है.
ऑटोचालक की दिख रही गलती, पुलिस ने शुरू की जांच
सिटी पुलिस जोन-1 के DCP के. श्रीनिवास राव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. पुलिस ने सर्विलांस कैमरे का वीडियो देखने के बाद हादसे के लिए ऑटोरिक्शा की गलती मानी है, लेकिन शहर के भीतरी इलाके में ट्रक चालक की गति को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं. DCP राव ने कहा, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल पहुंचे राज्य के IT मंत्री ने कहा- सरकार उठाएगी इलाज का खर्च
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्य की सत्ताधारी YSRCP के रीजनल इंचार्ज वाईवी सुब्बारेड्डी और राज्य सरकार में आईटी मंत्री गुडीवाडा अमरनाथ हॉस्पिटल पहुंच गए. उन्होंने घायलों की हालत की जानकारी ली. साथ ही घोषणा की कि बच्चों के इलाज में आने वाले सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. TDP नेता और पूर्व मंत्री गांता श्रीनिवास राव व अन्य नेता भी हॉस्पिटल में बच्चों की हालत की जानकारी लेने पहुंचे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.