डीएनए हिंदी: Viral Video- अब तक हम अपने घर पर दूध देने के लिए दूधवाले को साइकिल या सामान्य सी बाइक पर ही आते हुए देखते रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा दूधवाला छा गया है, जो हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) बाइक पर बैठकर दूध बेचने निकलता है. इस दूधवाले का विदेशी बाइक पर बैठकर दूध बेचने के लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. लोग एकतरफ जहां इस दूधवाले के एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने फैमिली ऑक्यूपेशन के लिए उसकी प्रतिबद्धता को लेकर भी सराहना कर रहे हैं.
पढ़ें- रैली में लड़की को स्कर्ट में देख भड़क गए लोग, करने लगे बदतमीजी, भागकर बचाई जान, वीडियो Viral
क्या दिख रहा है वीडियो में
यह वीडियो इंस्टाग्राम रील्स (Insta Reels) में अमित भड़ाना नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में अमित भड़ाना खुद ही मौजूद हैं. वीडियो में वह अपने घर से अल सुबह हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठकर निकलते दिख रहे हैं. इस बाइक पर दोनों तरफ एक-एक मिल्क कंटेनर टंगा हुआ है, जिसमें दूधवाले अपना दूध बेचने के लिए लेकर जाते हैं. इसके बाद वह वीडियो में अलग-अलग सड़कों पर इन मिल्क कंटेनर्स को टांगकर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो हरियाणा के किसी शहर का लग रहा है. हालांकि बाइक की लाइसेंस प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह महज 'गुज्जर' लिखा हुआ है. ऐसे में यह बाइक किस शहर की है, इसका सही अंदाजा लगाना मुश्किल है.
पढ़ें- Shocking: जिंदा सांप को हाथ में पकड़कर खीरे की तरह खा गया शख्स, हैरान कर देगा ये VIDEO
29 लाख लोग देख चुके हैं अब तक
यह वीडियो 18 दिसंबर को पोस्ट किया गया था. इसके बाद अब तक इसे 29 लाख से ज्यादा लो देख चुके हैं, जबकि 196 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही 1,000 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं. ज्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, यह सभी दूधवालों के लिए गर्व की बात है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई, तुम बेहतरीन काम कर रहे हो, लेकिन तुम्हे सिर पर हेलमेट भी पहनना चाहिए. इसे बॉक्स पर टांगने का कोई मतलब नहीं है. हेलमेट भी पहनो दोस्त. तीसरे यूजर ने कहा, जब प्रोफेशन और पैशन एकसाथ मिलते हैं, तो ऐसा ही देखने को मिलता है.
पढ़ें- भोपाल में आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, संस्कृत में कमेंट्री और धोती-कुर्ते में नजर आए खिलाड़ी, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.