फुटपाथ पर खड़े बच्चों को रौंदकर निकल गई तेज रफ्तार Maruti Brezza, देखें वीडियो 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2022, 05:06 PM IST

जानकारी के मुताबिक कार की टक्कर के बाद ड्राइवर भाग रहा था जिसके चलते लोगों ने उसे पकड़ कर पीट दिया.

डीएनए हिंदी: उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग में लीलावती स्कूल के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मारुति ब्रेजा कार (Maruti Brezza) आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. कार ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी. बच्चे फुटपाथ के किनारे खड़े थे. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हुई है. वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि कार अचानक फुटपाथ से टकराती है, बच्चों को टक्कर मारती है और जल्द ही रुक जाती है. इस दौरान आस-पास के लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ पड़े, जबकि कुछ ने कार के ड्राइवर को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. 

आस-पास के लोगों का कहना है कि कार ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था. जानकारी के मुताबिक कार का टायर फट गया था जिसके चलते कार अचानक रुक गई. कार में दो लोग थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि यह घटना आज सुबह नौ बजे हुई थी. कार मालिक प्रताप नगर का रहने वाला है जिसका नाम गजेंद्र है, 

जगन्नाथ मंदिर में भिखारी का महादान, मंदिर को दिए 1 लाख रुपये,  भीख मांगकर जुटाई थी रकम  

बता दें कि तीन बच्चे इस हादसे में घायल हो गए. जिनमें से एक की उम्र 6 साल और दो की 4 साल है. 4 साल की उम्र के दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि 6 साल के एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है. सीसीटीवी वीडियो में मदद के लिए दौड़ते दिखे एक शख्स ने कहा कि कोई गाड़ी चलाना सीख रहा था और कार ने इलाके के तीन चक्कर लगाए थे.

उन्होंने दावा किया कि ड्राइवर नशे में था, और स्थानीय लोगों द्वारा चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुका. लोगों का कहना है कि उसे इलाके में स्कूल होने की हिदायत भी दी गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Viral video accident