Viral News: एक वेटर का जीवन काफी मुश्किलों भरा और मेहनत वाला होता है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में अहमदाबाद के एक वेटर की पूरी दिनचर्या के बारे में बताया गया है, जिसे देख कर लोग काफी भावुक हो गए हैं.
दरअसल, निनीज़ किचन नाम के एक रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में 'घर से दूर एक वेटर' लिखा है, जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में अहमदाबाद के एक वेटर के पूरे दिन के जीवन के बारे में बताया गया है.
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक वेटर को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और किस तरह वो उन मुश्किलों का सामना करता है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए उसके धैर्य और द्दढ़ संकल्प को देखकर लोग काफी भावुक हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः 'स्वास्तिका' नाम होने से Uber को हुई दिक्कत, किया अकाउंट बैन, फिर गिरफ्त में आए नाजी और जर्मनी
कुछ ऐसी है वेटर की पूरी दिनचर्या
वेटर का काम करने वाले शख्स ने बेहद प्यारी मुस्कान के साथ उस व्यक्ति का स्वागत किया जो उसकी इंस्टाग्राम रील बना रहा है. वीडियो में युवक अपने पूरे दिन की तैयारी कर रहा है, जिसमें पहले वो अपने लिए चाय बनाता है और पास की किराना की दुकान से जरूरी समान खरीदता है.
इसके बाद वह घर पर जाकर अपने जूठे बर्तन साफ करता है और कपड़ो को इस्त्री करता है. इन सब काम को खत्म करने के बाद वह तैयार होता है और घर में ताला लगाकर काम पर निकल जाता है. चूंकि वह एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है तो वहां वह लोगों को खाना परोसता है और उनके जूठे बर्तनों को उठाता है.
यह भी पढ़ेंः UBER ड्राइवर ने महिला के साथ किया ऐसा काम, कंपनी को उठाना पड़ा ये 'कठोर' कदम
वीडियो में छिपा था ये महत्वपूर्ण मैसेज
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो तब बनाया गया है जब एक दिन पहले रेस्टोरेंट में आए गेस्ट ने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी पर प्रतिक्षा करने के लिए कहने को लेकर चिल्ला दिया था.
निनीज़ किचन ने इस वीडियो में इसी को लेकर एक संदेश भी दिया है, जिसको लोग एक महत्वपूर्ण मैसेज की तरह देख रहे हैं. लोगों ने लिखा की केवल रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के प्रति दयालु होने से काम नहीं चलेगा, बल्कि हमें हर किसी के प्रति दयालु होना चाहिए क्योंकि हर किसी की जिंदगी में संघर्ष होते हैं और उसके लिए वे सम्मान के हकदार हैं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.