Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज़ाना कुछ नया वायरल होता रहता है, लेकिन हाल ही में एक आर्टिस्ट ने ऐसा काम किया, जिसे देखकर इंटरनेट यूज़र्स दंग रह गए. इस वीडियो में शुरुआत में लगता है कि वो सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का कार्टून बना रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे पेंटिंग की तस्वीर पूरी होती है, सबकी आंखें चौंधीयां गईं. क्या था उस तस्वीर में, जो एक साधारण से कार्टून से वायरल सनसनी बन गई.
पहले लगा कोई कार्टून
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक कलाकार ने डोनाल्ड ट्रंप का एक पोर्ट्रेट बनाना शुरू किया. सबसे पहले, उन्होंने एक कैनवास लिया और बड़े-बड़े ब्रश स्ट्रोक्स के साथ शुरू किया. देखने वालों को लगा कि वो शायद किसी कार्टूनिस्ट के तौर पर एक हास्य चित्र बना रहे हैं. चित्र के शुरुआती स्केच ऐसे थे कि किसी को भी भरोसा नहीं हुआ कि आखिर ये किसकी तस्वीर बनने जा रही है. जैसे-जैसे पेंटिंग आगे बढ़ी, रंग और स्ट्रोक्स जुड़ने लगे और कुछ ही देर में वह स्केच एक शक्ल लेने लगा. लेकिन अब भी देखने वालों के मन में संदेह बना हुआ था. उनके ब्रश स्ट्रोक्स इतने अनोखे थे कि ऐसा लग रहा था मानो वो किसी कार्टूनिस्ट की शैली में मजाकिया चित्र बना रहे हों. फिर अचानक, जैसे ही चित्र के अंतिम स्ट्रोक्स जोड़े गए, लोगों की प्रतिक्रियाएं बदल गईं. जो तस्वीर एक कार्टून की तरह लग रही थी, वह अब पूरी तरह से एक सजीव पोर्ट्रेट में बदल गई थी.
यहां देखें वीडियो:
सोशल मीडिया साइट X पर इस जबरदस्त वीडियो को @CavalheiroAlef नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आर्टिस्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे के हाव-भाव को इतनी बारीकी से उकेरा कि लोग दंग रह गए. उनके चेहरे की छोटी-छोटी झुर्रियां, बालों का स्टाइल, और उनकी आंखों का अंदाज बिल्कुल असली जैसा था.
यह भी पढ़ें : जब जापान की सड़कों पर सूट पहनकर निकली इंडियन लड़की, लोगों का रिएक्शन जान चौंक जाएंगे आप
यह पेंटिंग पूरी होते ही वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और तारीफों की बौछार कर दी. लोगों ने लिखा कि कलाकार की यह कला बहुत ही अद्वितीय है और यह दिखाता है कि किसी भी चीज को सटीकता से बनाने के लिए मेहनत और धैर्य चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.